
जम्मू। कश्मीर में बर्फबारी के कारण मंगलवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, ‘खराब मौसम और श्रीनगर में लगातार बर्फबारी के कारण, रनवे अभी सुरक्षित विमान संचालन के लिए उपलब्ध नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी उड़ानें मंगलवार के लिए रद्द कर दी गई हैं।’
उन्होंने कहा कि एयरलाइंस और एयरपोर्ट अधिकारी मौसम की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। जैसे ही मौसम की स्थिति में सुधार होगा और रनवे को संचालन के लिए सुरक्षित घोषित किया जाएगा, उड़ान संचालन फिर से शुरू हो जाएगा।
लगातार बर्फबारी के कारण कुल 58 उड़ानें, 29 आने वाली और 29 जाने वाली रद्द कर दी गई हैं। अधिकारी ने कहा, ‘यात्रियों को नवीनतम अपडेट और वैकल्पिक व्यवस्थाओं के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।’
बर्फबारी के बीच उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए हैं, जो वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी घाटी में बिताने के बाद घर लौटने वाले थे। बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए कश्मीर पहुंचे हुए हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved