img-fluid

अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन

October 06, 2020


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन  के भाई अनिल देवगन का सभी को सदमा देकर इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। अपने भाई के निधन की खबर खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भाई अनिल देवगन की तस्वीर शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है। हालांकि अपने इस पोस्ट में अजय देवगन ने भाई की मौत का कारण का खुलासा नहीं किया है। वहीं उनके इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए अनिल देवगन की आत्मा की शांति की कामना करता दिखाई दे रहा है।

अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर भाई अनिल देवगन की एक तस्वीर शेर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ‘मैंने बीती रात अपने भाई को खो दिया। उनका दुर्भाग्यपूर्ण निधन हमारी फैमिली को तोड़कर रख देने वाला है। ADFF और मैं उन्हें बहुत याद करेंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें’। अजय देवगन ने जानकारी साझा की है कि ‘इस महामारी के कारण, हम पर्सनल प्रार्थना सभा नहीं रख पाएंगे’।

 

https://www.facebook.com/AjayDevgn/photos/a.353636351340681/3344809998889953/?type=3

 

अजय देवगन द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, हर कोई अनिल देवगन के निधन की खबर से सदमे में नजर आ रहा है। वहीं कई सेलेब्रिटीज ने भी अनिल देवगन को याद कर दुख जाहिर किया है। अनिल देवगन का निधन बॉलीवुड के लिए वाकई एक बड़ा झटका है। बता दें कि अनिल देवगन ने बॉलीवुड में कई मशहूर फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्हें राजू चाचा, ब्लैकमेल और हाल-ए-दिल जैसे फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाना जाता है। वो अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुके थे।

Share:

  • वैश्विक बाजारों से मिले समर्थन के बल पर घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद

    Tue Oct 6 , 2020
    मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक (सेंसेक्स-निफ्टी) सकारात्मक वैश्विक बाजारों के समर्थन के बल पर बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 600.87 अंक यानी 1.54 फीसदी बढ़कर 39574.57 पर बंद हुआ। दूसरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved