
नई दिल्ली: दिल्ली के चुनावी दंगल में 18 दिन बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन की वापसी हो गई है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माकन ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. बता दें कि 4 जनवरी को माकन अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन उस प्रेस कॉन्फ्रेंस को हाईकमान की पहल पर रद्द कर दिया गया था.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय माकन दिल्ली की ही राजनीति करते रहे हैं. सियासत में माकन को अरविंद केजरीवाल का धुर-विरोधी माना जाता है. पत्रकारों से बात करते हुए अजय माकन ने कहा कि दिल्ली को लेकर जो कैग की रिपोर्ट आई है, उसमें एक रिपोर्ट काफी गंभीर है. यह रिपोर्ट इंगित करती है कि राष्ट्रीय राजधानी में 382 करोड़ रुपए का हेल्थ स्कैम हुआ है.
माकन के मुताबिक दिल्ली में 3 अस्पताल कांग्रेस के शासन में बनना शुरू हुआ था, लेकिन केजरीवाल सरकार में इसके निर्माण में लगातार देरी हुई, जिसके कारण टेंडर का पैसा बढ़ता गया. केजरीवाल सरकार को बताना चाहिए आखिर यह भ्रष्टाचार कैसे हुआ? अजय माकन ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी अस्पताल, बुरारी अस्पताल और मौलाना आजाद दंत अस्पताल के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा 314 करोड़ रुपए इंदिरा गांधी अस्पताल के निर्माण में टेंडर से ज्यादा पैसे लगाए गए.
अजय माकन ने प्रेस वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि दिल्ली में एक पार्टी का गठन भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था. उस वक्त एक नेता कैग की रिपोर्ट लाकर कांग्रेस के खिलाफ झंडा उठाते थे लेकिन अब वही कैग रिपोर्ट उनके भ्रष्टाचार के बारे में बता रही है. माकन ने कहा कि आप के पाप नाम से हम लगातार कैंपेन चला रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने इन कैग रिपोर्ट्स को विधानसभा के पटल पर नहीं रखते हैं, जो उनकी मंशा को भी बता रही है. चोर की दाढ़ी में तिनका होता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved