
डेस्क: पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के कारण एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अगले हफ्ते होने वाली ब्रिक्स एनएसए और विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे. इस बैठक 30 अप्रैल को ब्राजील में होगी.
रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में अजीत डोभाल की जगह डिप्टी एनएसए पवन कपूर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ब्रिक्स एनएसए बैठक में सीमा पार आतंकवाद के साथ-साथ दूसरे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा होगी.सूत्रों ने बताया कि सीमा पार आतंकवाद, आतंकियों को मिलने वाली फंडिंग और उनके नेटवर्क को खत्म करना इस बैठक के सबसे अहम मुद्दों में शामिल रहेगा.
11 ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जुलाई में होने वाले शिखर सम्मेलन के एजेंडे को तय करने और उसे बेहतर बनाने के लिए एक साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में खास तौर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जलवायु वित्त, सीमा पार भुगतान की पहल और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार जैसे मुद्दों पर फोकस रहेगा.
जानकारी के मुताबिक, रियो डी जेनेरियो में 6-7 जुलाई को होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और जलवायु वित्त पर खास दस्तावेज तैयार किए जाएंगे और इन्हें अपनाए जाने की संभावना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved