
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में नैनीताल के कैंची धाम घूमने आईं हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा एक विवाद में घिर गई हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने बीच सड़क एक स्थानीय युवक को थप्पड़ मार दिया. घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं. यह घटना 26 जनवरी की बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों और टैक्सी यूनियन कर्मचारियों का आरोप है कि हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार युवतियों ने शहर की मुख्य सड़क पर गाड़ी का शीशा खोलकर कूड़ा बाहर फेंका. कूड़े में कथित रूप से शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट होने की बात कही जा रही है. टैक्सी यूनियन कार्यालय के अध्यक्ष ने कहा कि 26 जनवरी ड्राई डे था, ऐसे में शराब की बोतलों का मिलना सवाल खड़ा करता है.
टैक्सी यूनियन के एक कर्मचारी ने बताया कि युवतियों से कूड़ा डस्टबिन में डालने को कहा तो वे भड़क गईं. उनका आरोप है कि इसी दौरान हाथापाई हुई और उनका मोबाइल भी छीन लिया गया. मौके पर अन्य स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता गया. आरोप है कि युवतियों ने खुद को पुलिस से जुड़ा बताकर धमकी भी दी.
दूसरी ओर, उनका कहना है कि वे नीम करोली बाबा के दर्शन करने गई थीं. उनके पास शराब नहीं थी और उन्होंने सिर्फ संतरे के छिलके फेंके थे. उन्होंने खुद को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वे लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती हैं. स्वीटी ने यह भी आरोप लगाया कि टैक्सी यूनियन कर्मचारियों ने उनके साथ छेड़छाड़ की और जब उन्होंने पुलिस में शिकायत की बात कही तो उन पर झूठे आरोप लगाए गए.
वहीं, वायरल वीडियो में स्वीटी बूरा एक युवक से बहस करती दिखती हैं, जिसके बाद वे उसे थप्पड़ मारती नजर आती हैं. बीच-बचाव के लिए एक युवक दिखाई देता है. फिलहाल, घटना के दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 2025 में स्वीटी बूरा को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved