img-fluid

योग करने के साथ ही उसका महत्व भी बताया बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने

June 21, 2025


मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्रियों (Bollywood Actresses) ने योग करने के साथ ही (Along with doing Yoga) उसका महत्व भी बताया (Also explained its Importance) ।


शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मलाइका अरोड़ा, ईशा कोप्पिकर, नेहा धूपिया, दीया मिर्जा और नीतू कपूर ने योग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए। इन वीडियोज में वह अधोमुखश्वानासन से लेकर धनुरासन, चक्रासन, भेकासन, गोमुखासन, हलासन, सर्वांगासन और शीर्षासन तक हर योगासन का अभ्यास करती दिखीं। सभी ने अपने फैंस को योग के लिए प्रेरित किया और बताया कि ये सिर्फ शरीर के लिए नहीं, बल्कि मन और आत्मा के लिए भी कितना जरूरी है। मलाइका अरोड़ा ने योग दिवस पर एक शानदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “योग सिर्फ एक दिन करने की चीज नहीं है, यह तो पूरी जिंदगी के लिए है। अगर दिन की शुरुआत योग से होती है, तो अंत शांति और शुक्रिया के एहसास के साथ होता है। यही असली सुकून है।”

शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए योग दिवस पर अपनी बात बड़े ही गहरे अंदाज में रखी। उन्होंने लिखा, “जब हमारे पास कोई चीज एक ही होती है, तो उसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। इस बार की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ है। हमारे जीवन में संतुलन बहुत जरूरी है, चाहे वो शरीर का हो, मन का हो या आत्मा का। अच्छी सेहत को कमाना पड़ता है, संभालकर रखना पड़ता है। योग सिर्फ पोज नहीं, बल्कि सोच है। यह सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरी धरती और समाज के लिए है।” वीडियो में नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ योग करती दिखीं। उन्होंने लिखा, ”सबसे अच्छी विरासत कोई चीज या पैसा नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए प्यार और योग जैसी अच्छी आदतें हैं।”

दीया मिर्जा ने योग दिवस की इस साल की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ को ध्यान में रखते हुए कैप्शन में लिखा, ”योग सिर्फ शरीर को नहीं, पूरे समाज को जोड़ने की ताकत रखता है। जैसे हम योग में सांसों पर ध्यान देते हैं, वैसे ही हमें साफ हवा की अहमियत भी समझनी चाहिए। साफ हवा चाहिए तो धरती को भी सेहतमंद रखना होगा। हमें मिलकर आवाज उठानी होगी ताकि देशभर के सभी लोग भी साफ हवा को प्राथमिकता दें।” वहीं नेहा धूपिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, “योग ने मेरी जिंदगी बदल दी है।” ईशा कोप्पिकर ने भी योग करते हुए वीडियो शेयर की और खूबसूरत मैसेज लिखा—”जब “जब शरीर लय में चलता है और सांसें आराम से बहती हैं, तो इंसान खिलने लगता है।”

Share:

  • दिल्ली-एनसीआर में भारतीय तटरक्षक बल ने उत्साह और उल्लास के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्ली । भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने दिल्ली-एनसीआर में (In Delhi-NCR) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) उत्साह और उल्लास के साथ मनाया (Celebrated with Zeal and Enthusiasm) । इस आयोजन में तटरक्षक महानिदेशक परमेश शिवमणि, एवीएसएम, पीटीएम, टीएम ने भाग लिया और लगभग 1,000 भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों एवं उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved