img-fluid

अल्ताफ बुखारी ने कहा- कश्मीर में हताश युवा आतंकवाद में शामिल हो रहे, जम्मू में युवाओं में नशे की लत बर्बाद कर रहा जीवन

March 07, 2022


श्रीनगर: अपनी पार्टी (Apni Party) के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (Altaf Bukhari) ने कहा कि कश्मीर (Kashmir) में हताश युवा आतंकवाद में शामिल हो रहे हैं और कुछ ही दिनों में मारे जा रहे हैं जबकि जम्मू के युवा नशे की लत के कारण अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. बुखारी ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के मामलों को सरकार द्वारा सही ढंग से नहीं संभालने के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के समक्ष सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को उठाना जारी रखेगी. उन्होंने कहा, ‘नशीले पदार्थ की समस्या बढ़ रही है और हमारे युवा आदी हो रहे हैं. वे पहले मादक पदार्थ का उपयोग नहीं कर रहे थे लेकिन अब वे मादक पदार्थ का सहारा क्यों ले रहे हैं. जब शिक्षित युवा नौकरी नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो वे निराशा में मादक पदार्थ लेते हैं और समस्या लड़कियों में भी देखी जा रही है जो गंभीर चिंता का मुद्दा है.’


उन्होंने कहा कि जम्मू में युवाओं को यहां बंदूक नहीं मिलती और वे नशीले पदार्थों का सेवन करके अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, जबकि घाटी में हताश युवा आतंकवाद में शामिल हो रहे हैं और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं अपने लोगों के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री के पास नहीं जाऊंगा, तो मैं किसके पास जाऊं… जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर स्थिति खराब हो गई है.’ उन्होंने कहा कि मोदी किसी एक समुदाय के प्रधानमंत्री नहीं हैं और इसलिए हम उनसे मिल रहे हैं और अपनी शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं. हम ऐसा करना जारी रखेंगे क्योंकि हमारा मानना है कि वह देश के सभी लोगों के प्रधानमंत्री हैं और गृह मंत्री अमित शाह भी सभी के गृहमंत्री हैं.’

कठुआ के नगरी में पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुखारी ने कहा कि पिछले तीन दशकों से जम्मू में निवेश करने के बाद क्या ये मुझे बाहरी और जम्मू के निवासी के रूप में बाहरी बनाता है? ये विभाजन समाज के लिए खतरनाक है और इससे बचना चाहिए. ये बयान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए दिए गए हैं ताकि विकास की मांग न करें या बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार से सवाल न करें.

Share:

  • अंडरग्राउंड मेट्रो में मिली कई खामियां, राजवाड़ा का स्टेशन भी बहुत दूर

    Mon Mar 7 , 2022
    भोपाल से आई एमडी ने डाला इंदौर में डेरा, पूरे 32 किलोमीटर का किया दौरा… आज और कल भी लगातार करेगी समीक्षा, प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण बदलाव भी संभव इंदौर।  ऐसा लगता है मेट्रो ( Metro) प्रोजेक्ट बनाते समय शहर के मध्य और अत्यंत घने क्षेत्र में यातायात सहित अन्य दिक्कतों का ध्यान नहीं रखा गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved