img-fluid

क्या मैं इंडिया के लिए तैयार हूँ? ईशान किशन ने अपने कमबैक से दिया करारा जवाब

January 24, 2026

नई दिल्ली। ईशान किशन(Ishan Kishan) ने अपनी कमबैक स्टोरी(Comeback story) बताते हुए कहा कि उन्होंने खुद से एक सवाल पूछा(He asked himself a question) कि क्या वह इंडिया(Is that India) के लिए खेलने के लिए काबिल(Fit to play) हैं? क्या वह फिर से यह कर सकते हैं? उनका यह बयान आपका दिल जीत लेगा।

टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) से ठीक पहले ईशान किशन(Ishan Kishan) की टीम इंडिया(Team India) में वापसी ने हर किसी को हैरान कर दिया था। दरअसल, 2 साल से भी ज्यादा समय से वह टीम इंडिया(Team India) से बाहर चल रहे थे और टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड(T20 World Cup Squad) में उनके नाम को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं थी। हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट(Domestic cricket) में लगातार रन बनाकर उन्होंने दरवाजा तोड़ा और सीधा वर्ल्ड कप स्क्वॉड(Straight into the World Cup squad) में जगह बनाई। ईशान किशन ने अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट की फॉर्म को इंटरनेशनल मंच पर भी जारी रखा। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 76 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। मैच के बाद उन्होंने अपनी कमबैक की दास्तां दुनिया को बताई।


  • ईशान किशन ने मैच के बाद सबसे पहले अपनी पारी को लेकर कहा, “मुझे बीच में बहुत अच्छा महसूस हुआ। मैं पहली बॉल से ही बॉल को कनेक्ट कर पा रहा था, इसलिए मैंने खुद पर भरोसा किया। मुझे ऐसा लग रहा था कि अगर मैं बस अच्छे शॉट्स खेलूंगा, तो मैं टीम के लिए यह कर सकता हूं।”

    उन्होंने अपने कमबैक को लेकर कहा, “मैं बस (डोमेस्टिक क्रिकेट में) रन बनाने की कोशिश कर रहा था। कभी-कभी यह अपने लिए करना जरूरी होता है, अपने सवालों के जवाब देने के लिए कि आप कैसी बैटिंग कर रहे हैं और क्या आप इंडिया के लिए खेलने के काबिल हैं। इसीलिए मेरे लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना और रन बनाना जरूरी था। अच्छी बात यह थी कि हमने ट्रॉफी भी जीती, और मैं वह कॉन्फिडेंस यहां लेकर आया। तो यह मेरे लिए काफी अच्छा दिन था।

    मैंने खुद से एक सवाल पूछा (अपनी वापसी के बारे में) – क्या मैं यह फिर से कर सकता हूं या नहीं? और मेरे पास बहुत साफ जवाब था। मुझे लगा कि मैं पूरी इनिंग्स में बैटिंग कर सकता हूं और अच्छे शॉट्स खेल सकता हूं। मुझे बस अपने सवालों के जवाब देने के लिए कहीं रन बनाने की जरूरत थी। अगर मैं आउट भी हो जाता, तो भी मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता था, बस यही था।”

    बता दें, न्यूजीलैंड ने भारत के सामने दूसरा टी20 जीतने के लिए 209 का टारगेट रखा था, इस स्कोर को टीम इंडिया ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों के दम पर 15.2 ओवर में ही चेज कर दिया। भारत ने दूसरे टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज की।

    Share:

  • इंदौर: सेवा के लिए दी जमीन पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स तानने के प्रयास विफल...

    Sat Jan 24 , 2026
    अग्रिबाण द्वारा उजागर क्रिश्चियन कॉलेज भू-घोटाले में कलेक्टर ने १४ पेज का विस्तृत आदेश पारित कर शासन हित में लिया महत्वपूर्ण फैसला, जमीन को सरकारी घोषित कर तहसीलदार को कब्जा लेने के दिए निर्देश अब टंगेगा सरकारी बोर्ड इंदौर। क्रिश्चियन कॉलेज की 400 करोड़ रुपए से अधिक कीबेशकीमती जमीन को आखिरकार शासन ने सरकारी घोषित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved