
डेस्क। सलमान खान (Salman Khan) की जगह पर बिग बॉस 19 को डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट करेंगे। अपकमिंग एपिसोड क एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित के सामने ही प्रतियोगी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और अमाल मलिक (Amaal Mallik) बहस करते दिखे।
रोहित शेट्टी ‘बिग बॉस 19’ वीकएंड का वार को होस्ट करेंगे क्योंकि सलमान खान ‘दबंग टूर’ पर कतर गए हैं। एक प्रोमो वीडियो में रोहित शेट्टी ने टीवी एक्टर गौरव खन्ना से सवाल किया कि रियलिटी शो की शुरुआत में वह रियल थे या अब असली इमेज दिखा रहे हैं। इस पर गौरव खन्ना ने कहा कि वह शुरुआत से जिन लोगों के साथ अब तक उनके साथ बने हुए हैं, वह जो हैं, सबके सामने हैं।
गौरव खन्ना की बात पर सिंगर अमाल मलिक भड़क गए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अपने लोगों को सपोर्ट करते हैं। गलत तरीके से अपने करीबियों को बचाते हैं। इस पर गौरव ने भी कहा कि अमाल ने अपने दोस्त को चीटिंग से कैप्टन बनवाया है। इस बात पर दोनों काफी देर तक बहस करते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved