img-fluid

मैदान पर गजब ड्रामा…. पाकिस्तानी बल्लेबाज रन आउट हुआ तो गुस्से में पटक दिया बैट

August 15, 2025

लाहोर। पाकिस्तान शाहीन्स (Pakistan Shaheens) ने गुरुवार को बांग्लादेश ए (Bangladesh A) को 79 रनों से हराया। पाकिस्तान शाहीन (Pakistan Shaheen) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 227 रन बनाए, इसके जवाब में बांग्लादेश ए की टीम 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। मैच के दौरान एक बार फिर पाकिस्तान बल्लेबाजों के बीच बड़ी गलतफहमी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान शाहीन के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नफे और यासिर खान (Mohammad Nafe and Yasir Khan) के बीच काफी नोंकझोक हुई। इस दौरान यासिर रन आउट हो गए और उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला पटक दिया।


सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नफे और यासिर खान के बीच ऑस्ट्रेलिया के डार्विन टीआईओ स्टेडियम में बांग्लादेश ए के खिलाफ मैच के दौरान मैदान के बीच में तीखी बहस हुई। 11 ओवर तक पाकिस्तान की टीम बिना नुकसान के 110 रन बना चुकी थी। 12वें ओवर में पहली गेंद पर नफे ने गेंदबाजी चौधरी के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद पैड में लगने के बाद वहीं रुक गई।

यासिर खान नॉन स्ट्राइक एंड से दौड़े और नफे के पास पहुंच गए। दोनों बल्लेबाज आमने-सामने थे। हालांकि यासिर ने फिर वापस जाने का फैसला किया लेकिन तब काफी देर हो चुकी थी। बांग्लादेश के विकेटकीपर ने गेंद को पकड़ा और बॉलर की तरफ गेंद दिया, जिसनें गिल्लियां बिखेर दी। रन आउट होने से यासिर काफी गुस्सा हो गए। यासिर ने पिच पर ही बल्ला पटक दिया और अपने जोड़ीदार से जोरदार बहस करते दिखे। इस दौरान उन्होंने गाली भी दी। फिर पवेलियन की ओर चले गए।

Share:

  • कोबरा लेकर DM ऑफिस जा रहा था नाराज बुजुर्ग, रास्ते से उठा ले गई पुलिस

    Fri Aug 15 , 2025
    मऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) में राशन कार्ड (Ration Card) न बनने से नाराज एक बुजुर्ग (Old Man) कोबरा (Cobra) लेकर डीएम ऑफिस (DM Office) जा रहा था. गनीमत यह रही की रास्ते में लोगों ने उसे रोक लिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस (Police) को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved