
भोपाल। भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस समिट में आने के लिए 25 हजार से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और जिंदल ग्रुप के इस समिट में शामिल होने की संभावना कम नजर आ रही है। हालांकि समिट में बिड़ला, टाटा जैसे बड़े उद्योगपतियों ने शामिल होने की सहमति जता दी है। उधर, समिट में विदेशी मेहमानों के प्रवेश के लिए 18 स्पेशल गेट बनाए गए हैं और हर गेट के लिए उद्योगपतियों को स्पेशल वीवीआईपी पास दिए जाएंगे। इसी पास के आधार पर उन्हें समिट में इंट्री दी जाएगी।
मध्यप्रदेश को मिलेगी एक और एयरपोर्ट की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को नए एयरपोर्ट की सौगात देंगे। ग्लोबल समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री 24 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे। इसी दिन वे दतिया में बने एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे। वे समिट को संबोधित करने के बाद बागेश्वर धाम भी जाएंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर भोपाल में आज से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved