img-fluid

America: एक और प्लेन हादसा, न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में लगी आग, पैसेंजर्स सुरक्षित

February 03, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) से एक बार फिर से प्लेन हादसे (plane accident) की खबर आई है. ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) की एक फ्लाइट (flight) को रविवार को खाली कराया गया, क्योंकि उड़ान भरने से कुछ वक्त पहले ही इसके इंजन (engine) में आग (fire) लग गई थी. स्थानीय समयानुसार, फ्लाइट 1382 सुबह 8.30 बजे जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट से लागार्डिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी, चालक दल को इंजन के बारे में संकेत मिला और रनवे पर ही टेकऑफ़ रोक दिया गया. एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए हादसे की जानकारी दी है.


फेडरल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि इंजन में कोई दिक्कत हुई थी, जिस वजह से टेकऑफ़ रद्द कर दिया गया. पैसेंजर्स को रनवे पर ही उतार दिया गया और उन्हें बस से टर्मिनल तक ले जाया गया.

प्लेन में थे सौ से ज्यादा पैसेंजर्स
New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि सभी 104 पैसेंजर्स स्लाइड और सीढ़ियों का उपयोग करके विमान से सुरक्षित रूप से रनवे पर उतर गए और उन्हें बस से टर्मिनल ले जाया गया तथा किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए हादसे के वीडियो में न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट के लिए जा रहे एयरबस A319 विमान के एक इंजन से धुआं और आग निकलती दिखाई दे रही है. यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि यात्रियों को रविवार दोपहर को दूसरी फ्लाइट के लिए रीशेड्यूल किया गया.

बता दें कि पिछले दिनों वाशिंगटन के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था. हादसे की वजह से दोनों प्लेन पोटोमैक नदी में गिर गए. अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी 67 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इसके अलावा, शुक्रवार की रात, फिलाडेल्फिया में एक मॉल के पास एक और विमान हादसा का शिकार हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए.

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से बच निकला भारत, ऐसे किया इंटरनेशनल खेल

    Mon Feb 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(new president donald trump) की एंट्री के साथ ही अमेरिका का चीन,(America’s China) कनाडा और मैक्सिको (Canada and Mexico)जैसे देशों के साथ टैरिफ वॉर (Tariff War)शुरू हो गया है। ट्रंप की तरफ से BRICS देशों के चेतावनी दिए जाने का बाद कहा जा रहा है कि भारत में चिंता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved