विदेश

अमेरिका लगाएगा ईरान पर आगामी सप्ताह में नए प्रतिबंध

वाशिंगटन । अमेरिका (America) के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike pompio) ने कहा कि आगामी सप्ताह में ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा होगी।

ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू होने के एक वर्ष होने पर विदेश विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री पोम्पियों ने कहा कि दावा किया कि ‘प्रशासन’ ईरानी लोगों और अंतरराष्ट्रीय कानून का लगातार उल्लंघन कर रहा है।

उन्होंने कहा, “अमेरिका दमन के एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह के आखिर में नए प्रतिबंधों की घोषणा करके इस्लामिक गणराज्य के सबसे लंबे समय से पीड़ित ईरान के लोगों को न्याय दिलाने के लिए जारी रखेगा।”

Share:

Next Post

देश में आज ये रहेगा सोने-चांदी का भाव

Mon Nov 16 , 2020
नई दिल्‍ली । भारत में सोने और चांदी के अभूषणों की मांग पूरे वर्षभर बनी रहती है, जिसमें कि अभी का समय त्‍यौहारी है, जिसमें कि सोने-चांदी के आभूषणों एवं सजावटी वस्‍तुओं की मांग सबसे अधिक हर वर्ष ही रहती है। आइए जानें देश में आज क्‍या भाव रहेगा सोने और चांदी का- यह आज […]