
नई दिल्ली । भारत (India) के कई घरों में रोजाना काम में आने वाला झोला (bag) अमेरिका (America) में हजारों रुपए में बिक रहा है। यह वही झोला है जो भारत के लगभग हर मध्यमवर्गीय घर (Middle-class homes) में कभी परचून की दुकान से सामान लाने, तो कभी सफर के दौरान डब्बा ले जाने के काम आता है। जिस झोले को यहां के लोग रद्दी की इज्जत नहीं देते, उसे एक अमेरिकी कंपनी 48 डॉलर यानी करीब 4,100 रुपए में बेच रही है। अब यहां के लोगों को यह बात बिल्कुल हजम नहीं हो रही है। लोग इंटरनेट पर इस वायरल पोस्ट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कई लोग कंपनी पर ग्राहकों को लूटने का आरोप भी लगा रहे हैं।
दरअसल यह वाकया तब चर्चा में आया जब एक सोशल मीडिया यूजर ने इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें साफ देखा जा सकता है कि इस साधारण सी जूट बैग को हाई-एंड अमेरिकी रिटेलर नॉर्डस्ट्रॉम नाम की एक कंपनी 48 डॉलर के बेच रही जा। इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “LOL, ये तो मेरे देश का वही बैग है, जो हमें दुकान पर मिलती थी। अब ये 48 डॉलर में बिक रहा है!”
LOL – This is the take-home bag of a snack shop in my hometown in India.
for sale for $48 at Nordstrom pic.twitter.com/GNm9CJlfmZ
— Sheel Mohnot (@pitdesi) May 21, 2025
यह पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। लोग बता रहे हैं कि कैसे यह बैग उन्हें परचून की दुकान पर मुफ्त में ही मिल जाया करती थी। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “आश्चर्य है कि यह केवल 48 है, न कि 480 डॉलर।” वहीं एक शख्स ने लिखा, “मैं डालडा घी का टिन बॉक्स बेचने जा रहा हूं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, यह, एक आदमी का कचरा दूसरे आदमी का खजाना है” का बिल्कुल सही उदाहरण है।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, दरअसल, ये एक स्वैग आइडिया है!”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved