img-fluid

भारत में राजदूत नामित किए गए अमेरिकी एरिक गार्सेटी बोले, द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाना रहेगा लक्ष्‍य

March 01, 2022

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारत में राजदूत नामित किए गए एरिक गार्सेटी ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को भरोसा दिया है कि वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। साथ ही उन्होंने मानवाधिकारों तथा बहुलवाद के महत्व को रेखांकित किया।

US President Joe Biden, Ambassador to India, Eric Garcetti, Indian-American Community, Human Rights and Pluralism

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ एक रात्रिभोज के दौरान गार्सेटी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने उन्हें बताया है कि भारत-अमेरिकी रिश्ते उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक संबंध है। गार्सेटी इस समय लॉस एंजिल्स के मेयर हैं। योगी और मोनिका चुघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने और इसमें गार्सेटी की भूमिका पर जोर दिया।

करीब ढाई घंटे तक चली यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ गार्सेटी की पहली मुलाकात थी। इस दौरान भारतवंशी कांग्रेसी रो खन्ना ने एक भावुक टिप्पणी में चीन की विस्तारवादी महत्वाकांक्षा पर रोक लगाने और उदार लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारत-अमेरिकी संबंधों के महत्व के बारे में बताया।

भारतवंशियों पर निर्भरता
इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी ने गार्सेटी को भारतीय अमेरिकियों के उदय के बारे में एक किताब भेंट की। लॉस एंजिल्स के मेयर ने चुनिंदा सामुदायिक नेतृत्व से कहा कि वह इस नई भूमिका में अपने विचारों को बताने के लिए भारतीय अमेरिकियों पर बहुत अधिक निर्भर होंगे। बता दें कि गार्सेटी के नामांकन की सीनेट की विदेश संबंध समिति ने पुष्टि कर दी है और इसे जल्द ही सीनेट द्वारा पुष्ट किया जाएगा।

भारत-अमेरिकी व्यापार : एक नजर
भारत-अमेरिका के बीच कपल द्विपक्षीय व्यापार 2020-21 में 80.5 अरब डॉलर रहा, जबकि 2019-20 में यह 88.9 अरब डॉलर था। अमेरिका को भारत का निर्यात 2020-21 में 51.62 अरब डॉलर रहा, जबकि 2019-20 में यह 53 अरब डॉलर था। अमेरिका से भारत का आयात 2020-21 में 28.9 अरब डॉलर रहा, जबकि 2019-20 में यह 35.9 अरब डॉलर था

Share:

  • यूक्रेन के सैनिक कर रहे भारतीय छात्रों को प्रताड़‍ित, आम जनता भी दे रही साथ, ये है इसका बड़ा कारण 

    Tue Mar 1 , 2022
    नई दिल्‍ली । यूक्रेन (Ukraine) में भारत सरकार (Government of India) लगातार अभियान चलाकर वहां फंसे भारतीय छात्रों को निकाल रही है। ये छात्र पोलैंड (Poland), रोमानिया और हंगरी (Romania and Hungary) के रास्ते घर लौट रहे हैं। लेकिन इस वापसी में इन छात्रों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ मेडिकल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved