
बीजिंग। चीन (China) की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार से तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक शुरू की है, जिसमें देश की आगामी 15वीं पंचवर्षीय योजना (2026-2030) को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश की अर्थव्यवस्था (Economy) सुस्ती का शिकार है और सेना के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। चीन की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में सिर्फ 4.8% की दर से बढ़ी, जो इस साल की सबसे धीमी वृद्धि दर है।
बता दें कि पिछली तिमाही में यह दर 5.2% थी। अमेरिका द्वारा लगाए गए व्यापारिक टैरिफ और निर्यात पर असर के चलते यह गिरावट आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह ग्रोथ दर 2024 की तीसरी तिमाही के बाद सबसे कमजोर है। ऐसे में यह सीपीसी के लिए यह चिंता का विषय है क्योंकि इससे बेरोजगारी, खासकर युवाओं में और बढ़ सकती है। हालांकि मौजूदा समय में युवाओं की बेरोजगारी दर करीब 20% बताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved