img-fluid

टैरिफ टेंशन के बीच अगले महीने पीएम मोदी-ट्रंप की हो सकती है मुलाकात, UNGA समिट के लिए जाएंगे अमेरिका

August 13, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अगले महीने अमेरिका (America) दौरे पर जा सकते हैं, जहां वे न्यूयॉर्क सिटी में होने वाली यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (UNGA) की बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से मुलाकात कर व्यापार (Business) से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की योजना बनाई जा रही है. भारत-अमेरिका रिश्तों में हाल के तनाव के बीच यह संभावित मुलाकात अहम मानी जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अन्य वैश्विक नेताओं से भी उच्च-स्तरीय बैठकें करेंगे, जिनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल हो सकते हैं. UNGA का शिखर सम्मेलन सितंबर में होगा और विश्व नेता 23 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में पहुंचने लगेंगे.


अगर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हो जाती है, तो यह दोनों नेताओं की सात महीनों में दूसरी बैठक होगी. इससे पहले पीएम मोदी ने फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा किया था. ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंध मजबूत हुए थे, लेकिन दूसरे कार्यकाल में टैरिफ को लेकर ट्रंप के कड़े रुख ने रिश्तों में खटास ला दी है, बावजूद इसके कि ट्रंप कई बार प्रधानमंत्री मोदी को “दोस्त” कह चुके हैं.

व्यापार, टैरिफ और रूसी तेल खरीद का मुद्दा
भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में सबसे बड़ी अड़चन कृषि और डेयरी सेक्टर को अमेरिकी बाजार के लिए खोलने को लेकर भारत राजी नहीं है. इसी बीच, ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने के साथ-साथ रूस से तेल खरीद जारी रखने के कारण अतिरिक्त 25% टैरिफ का भी ऐलान कर दिया, जिससे टोटल टैरिफ 50% हो गई है.

इनमें से 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो चुके हैं, जबकि बाकी 27 अगस्त से लागू होंगे. इस डेडलाइन से पहले दोनों देश व्यापार समझौते पर तेजी से बातचीत कर रहे हैं.

रूसी तेल खरीद पर अमेरिका की नाराजगी
रूसी तेल की खरीद एक और बड़ा विवाद का विषय है. व्हाइट हाउस का कहना है कि यह खरीद रूस को यूक्रेन युद्ध जारी रखने में मदद दे रही है. ट्रंप भारत पर दबाव डाल रहे हैं कि तेल आयात कम करे, ताकि रूस पर आर्थिक असर पड़े. भारत ने अमेरिकी आलोचना को खारिज करते हुए कहा है कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम, केमिकल्स और फर्टिलाइजर खरीदता है, जिसपर भारत ने भी आपत्ति जाहिर की है.

भारत अब 15 अगस्त को ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की होने वाली बैठक पर नजर टिकाए हुआ है, जिसमें दोनों नेता तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने पर चर्चा करेंगे.

Share:

  • US एक्सपर्ट बोले- पाक ने नोबेल का सपना दिखाकर ट्रंप के अहंकार को भुनाया, भारत चुका रहा कीमत...

    Wed Aug 13 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर रुख पर अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी माइकल रुबिन (Former US Defense Official Michael Rubin) ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (Asim Munir) को “सूट पहना ओसामा बिन लादेन” करार देते हुए चेतावनी दी कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved