img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप के शांति बोर्ड के गठन के बीच इस्राइल का गाजा पर बड़ा हमला, 11 फलस्तीनियों की मौत

January 22, 2026

काहिरा. इस्राइली सेना (Israeli army) की गोलीबारी (shooting) में गाजा में 11 फलस्तीनी (Palestinians) लोगों की मौत हुई है। जिनमें 2 बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। इस्राइल का गाजा किया गया यह हमला ऐसे वक्त सामने आया है, जब जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम के लिए ‘शांति बोर्ड’ की घोषणा की है, जिसमें इस्राइल भी शामिल होगा। जिसका एलान खुद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने किया है।

युद्धग्रस्त गाजा में स्थित अस्पतालों ने बताया कि इस्राइली सेना ने बुधवार को गाजा में कम से कम 11 फलस्तीनियों को मार डाला, जिनमें दो 13 वर्षीय लड़के, तीन पत्रकार और एक महिला शामिल थीं। दावा किया गया है कि अक्तूबर में हमास और इस्राइल के बीच युद्धविराम लागू होने के बाद से गाजा में यह सबसे घातक दिनों में से एक था।


  • शिविर के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन फलस्तीनी पत्रकार भी शामिल थे, जो मध्य गाजा में एक विस्थापन शिविर के पास रिपोर्टिंग करते समय मारे गए। वहीं इस्राइली सेना ने कहा कि यह हमला तब किया गया जब उसने ड्रोन का संचालन कर रहे संदिग्धों को देखा, जिनसे उनके सैनिकों को खतरा था।

    दोनों लड़कों की मौत अलग-अलग घटनाओं में हुई। मध्य शहर दीर अल-बलाह के अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, जहां शव प्राप्त हुए थे, एक हमले में 13 वर्षीय लड़के, उसके पिता और 22 वर्षीय व्यक्ति को इस्राइल ड्रोन ने मध्य बुरेज शरणार्थी शिविर के पूर्वी हिस्से में निशाना बनाया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या तीनों ने इजरायल के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में प्रवेश किया था।

    इस्राइल ने लेबनान में और अधिक ठिकानों को निशाना बनाया
    इस्राइल की वायु सेना ने बुधवार को दक्षिणी लेबनान के तीन गांवों में उन ठिकानों पर हमले किए, जिनके बारे में उसका कहना था कि वे आतंकवादी हिजबुल्ला समूह के बुनियादी ढांचे का हिस्सा थे, जिनमें हथियार भंडारण सुविधाएं भी शामिल थीं। ये हमले इस्राइली सेना द्वारा क्षेत्रों को खाली करने की चेतावनी जारी करने के बाद हुए, जिनमें बंदरगाह शहर सिडोन के ठीक दक्षिण में स्थित दक्षिणी गांव क्वेननारिट भी शामिल है।

    सरकारी समाचार एजेंसी नेशनल न्यूज एजेंसी के अनुसार, बाजूरियेह और जहरानी गांवों में ड्रोन हमलों में कारें भी निशाना बनीं, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। ये हमले एक साल से अधिक समय पहले हुए उस युद्धविराम के बाद से लगभग हर दिन हो रही इस्राइल सैन्य कार्रवाई की कड़ी में नवीनतम थे, जिसने 14 महीने से चल रहे इस्राइल-हिजबुल्ला युद्ध को समाप्त किया था। समझौते में लेबनान द्वारा आतंकवादी समूहों को निरस्त्र करने का वादा शामिल था, जिसे लेकर इस्राइल का कहना है कि पूरा नहीं किया गया है।

    Share:

  • भाजपा की 'नवीन' टीम में भी होगा पीढ़ी परिवर्तन, 55 होगी औसत उम्र; जानें आगामी चुनाव के लिए क्या है रणनीति

    Thu Jan 22 , 2026
    नई दिल्ली. भाजपा (BJP) में राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के बाद अब राष्ट्रीय संगठन की नई टीम (‘new’ team) में भी पीढ़ी परिवर्तन की धमक सुनाई देगी। अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष नितिन नवीन (Nitin Naveen) की नई टीम में युवा और अनुभव के बीच सामंजस्य बैठाते हुए नई पीढ़ी के कई युवाओं को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved