img-fluid

अमित शाह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री, PM मोदी ने की तारीफ

August 05, 2025

नई दिल्ली। अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को भारत के सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) रहने वाले व्यक्ति (Person) बन गए हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बात का जिक्र किया और अमित शाह की जमकर तारीफ की।

30 मई, 2019 को कार्यभार संभालने के बाद से 2,258 दिनों तक पद पर रहने के साथ शाह ने अब वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। शाह का कार्यकाल कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद बल्लभ पंत के कार्यकाल से भी आगे निकल गया है। संयोग से शाह ने यह उपलब्धि 5 अगस्त को हासिल की, जिस दिन उन्होंने 2019 में संसद में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की थी।


इससे पहले भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी 2,256 दिनों (19 मार्च, 1998 से 22 मई, 2004 तक) तक इस पद पर रहे थे। वहीं, अमित शाह 30 मई, 2019 से गृह मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और 4 अगस्त, 2025 तक उन्होंने 2,258 दिन पूरे कर लिए। गोविंद बल्लभ पंत ने 10 जनवरी, 1955 से 7 मार्च, 1961 तक (कुल 6 वर्ष और 56 दिन) गृह मंत्री के रूप में कार्य किया।

शाह 30 मई, 2019 को देश के गृह मंत्री बने और 9 जून, 2024 तक इस पद पर रहे। वे 10 जून, 2024 को फिर से गृह मंत्री बने और वर्तमान में कार्यरत हैं। गृह मंत्रालय के अलावा वह देश के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं। इसके अलावा अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Share:

  • कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक में बदलाव, कुबेरेश्वर धाम जाने से पहले जानें डायवर्जन रूट

    Tue Aug 5 , 2025
    सीहोर। सावन माह (Sawan Month) में आयोजित हो रही ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के सान्निध्य में 6 अगस्त को निकलने वाली इस भव्य यात्रा में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved