बड़ी खबर

शाह ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के तीन कृषि कानूनों (3 agriculture laws) को निरस्त करने (To cancel) के फैसले (Decision) का स्वागत (Welcomed) किया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘कुशल राजनीतिज्ञ ‘ होने का परिचय दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस फैसले से ‘देश में भाईचारे का माहौल’ बनेगा।


ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी की कृषि कानूनों से संबंधित घोषणा एक स्वागतयोग्य और कुशल राजनीतिज्ञ जैसा कदम है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया, भारत सरकार हमारे किसानों की सेवा करती रहेगी और हमेशा उनका समर्थन करेगी।”
शाह ने अन्य ट्वीट में कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी जी की घोषणा के बारे में अद्वितीय बात यह है कि उन्होंने यह घोषणा करने के लिए ‘गुरु पर्व’ के विशेष दिन को चुना। यह यह भी दर्शाता है कि उनके लिए प्रत्येक भारतीय के कल्याण के अलावा कोई अन्य विचार नहीं है।”

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट किया, “एटदरएट बीजेपी 4 इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का तहे दिल से स्वागत करता है, वह भी गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के खास दिन। हमारे पीएम ने दिखाया है कि उन्हें हमारे किसानों की बहुत परवाह है।”
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ऐसा लगता है कि कुछ किसान अभी भी हमारे ईमानदार प्रयासों से आश्वस्त नहीं हैं। हमने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है। इन कानूनों को निरस्त करने की संवैधानिक प्रक्रिया इस संसद सत्र में की जाएगी जो इस महीने के अंत में शुरू होने वाला है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानूनों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कृषि सुधार की दृष्टि से तीन कृषि क़ानून लेकर आए। मुझे दुख है कि इन कृषि क़ानूनों के लाभ हम देश के कुछ किसानों को समझाने में सफल नहीं हो पाए। हमने कृषि क़ानूनों के बारे में किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन हम सफल नहीं हो पाए।

Share:

Next Post

दुबलेपन की समस्‍या से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगा वजन

Fri Nov 19 , 2021
आज के समय में ज्‍यादतर लोग बढ़ते वजन (increasing weight) की समस्‍या से परेशान हैं, लेकिन कुछ लोग अपने दुबले-पतले (skinny) शरीर से परेशान रहते हैं। कुछ भी खा लें उनके शरीर को लगता हा नहीं है। कई बार जरूरत से ज्यादा पतला होना अस्वस्थ होने का भी संकेत होता है। जो लोग किसी बीमारी […]