img-fluid

दोस्त धर्मेंद्र का हालचाल लेने खुद गाड़ी चालकर उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन

November 13, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत अब स्थिर है। ऐसे में उनके परिवार वाले उन्हें घर ले गए हैं। सनी देओल की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि अब धर्मेंद्र की देखरेख घर पर ही होगी। इसी बीच इंडस्ट्री के जाने-माने लोग उनसे मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अपने दोस्त का हालचाल लेने पहुंचे हैं।

यह मुलाकात इसलिए भी खास बन गई क्योंकि बिग बी (Amitabh Bachchan) अपनी लग्जरी गाड़ी खुद ड्राइव करके धर्मेन्द्र के पास पहुंचे हैं। आमतौर पर वह अपनी सिक्योरिटी और ड्राइवर के साथ दिखाई देते हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि उनका दोस्त अस्पताल से वापस आ गया है वह बिना सिक्योरिटी और ड्राइवर के उनके पास पहुंच गए।



लोग बोले- असली जय और वीरू

कैमरे में कैद इस लम्हे ने लोगों का दिल जीत लिया। लोग बोले, स्टारडम और उम्र की परवाह किए बिना ‘शोले’ (Sholay) के ‘जय और वीरू’ की दोस्ती आज भी उतनी ही गहरी और अटूट है। यहां देखिए वीडियो।
इन्होंने भी की एक्टर से मुलाकात

अमिताभ बच्चन के अलावा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के क्रिएटर असित कुमार मोदी और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी भी उनसे मिलने पहुंचे थे। इसके अलावा गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान, धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल गए थे।

Share:

  • राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण, 24 नवंबर को शाम से बंद हो जाएंगे दर्शन

    Thu Nov 13 , 2025
    अयोध्या: भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में एक बार फिर कार्याक्रम आयोजित होने जा रहा है. इस बार श्रीराम की नगरी में ध्वजारोहण कार्याक्रम (Flag Hoisting Ceremony) होने जा रहा है. इसी के साथ एक और स्वर्णिम अध्याय राम मंदिर और इस नगरी से जुड़ जाएगा. ये ध्वजारोहण कार्यक्रम 25 नवंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved