img-fluid

अमिताभ बच्चन ने KBC में की एस जयशंकर की तारीफ

August 18, 2025

नई दिल्‍ली। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के स्वतंत्रता दिवस वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो में खास मेहमान पहुंचे। स्वतंत्रता दिवस के एपिसोड का टाइटल था स्वतंत्रता दिवस महोत्सव था। इस खास एपिसोड में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की उन तीन निडर महिला अधिकारी शामिल हुईं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ की।



जब भारत के विदेश मंत्रियों के बारे में हुआ सवाल
एक सवाल में कंटेस्टेंट्स को पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और दिवंगत सुषमा स्वराज की तस्वीर दिखाई गई। इसके बाद उनसे पूछा गया कि इस सीक्वेंस में अगले मंत्री का नाम बताएं। तीनों अधिकारियों ने डॉक्टर एस जय शंकर का नाम लिया।

एस जयशंकर के बारे में क्या बोले अमिताभ बच्चन

मुस्कान के साथ अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो अक्सर एस जयशंकर का इंटरव्यू देखते हैं और उनके बोलने के तरीके से काफी इम्प्रेस होते हैं। उन्होंने कहा, “मैं उनके वीडियोज देखता रहता हूं, बहुत तगड़ा उत्तर देते हैं…कई बार ऐसे बोलते हैं लगता है कि आर्म्ड फोर्सेज में चले जाएंगे।” इस एपिसोड के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई किस्से सुनाए।

Share:

  • इंडिगो के विमान की होने वाली थी लैंडिंग, कुछ सेकंड पहले उतरना टालकर दोबारा आसमान में उड़ा

    Mon Aug 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंडिगो(Indigo) का एक विमान रविवार को गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Gopinath Bordoloi International Airport) पर लैंडिंग(Landing) से कुछ सेकंड पहले उतरना टालकर दोबारा आसमान में उड़ गया। एयरलाइन के एक सूत्र ने कहा कि इस कदम से एयरलाइन या किसी यात्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। यह विमान डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी आ रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved