img-fluid

अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन पत्नी को दूसरी बार हुआ कैंसर, बोली- ‘मैं मरना नहीं चाहती…’

September 27, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता नफीसा अली (Nafeesa Ali)  को दूसरी बार कैंसर का पता चला है। नफीसा इससे पहले इसी बीमारी से सात साल की लंबी लड़ाई लड़ चुकी हैं। नफीसा एक बार फिर से इस खतरनाक बीमारी का शिकार हो गई हैं। उन्हें दोबारा कैंसर हो गया है। नफीसा को स्टेज 4 कैंसर हुआ है, जो पेरिटोनियल कैंसर है। अपनी बीमारी के बारे में खुद एक्ट्रेस ने फैंस को जानकारी दी है।



मुझे एहसास हुआ कोई मामूली बात नहीं है

नफीसा अली ने हाल ही में अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कैंसर के अपनी लंबी और इमोशनल लड़ाई को लेकर खुलकर बात की। नफीसा ने बताया, ‘मुझे पता था कि मेरे शरीर में कुछ गड़बड़ है। मैं गोवा में रोजाना टहलती थी, लेकिन अचानक मुझे असामान्य रूप से थकान महसूस होने लगी। तभी मुझे एहसास हुआ कि यह कोई मामूली बात नहीं है।’

‘मुझे पता है कि कुछ गड़बड़ है’

कई डॉक्टरों के पास जाने के बावजूद, उन्हें बार-बार यही बताया गया कि यह कोई गंभीर बात नहीं है। कुछ ने तो एंटीबायोटिक्स भी लिख दीं। मैं रेडियोलॉजिस्ट के पास वापस गई और उनसे मेरा स्कैन दोबारा चेक करने की रिक्वेस्ट की। मैं रोने लगी और बोली, ‘मुझे पता है कि मेरे साथ कुछ गड़बड़ है।’

डॉक्टर ने बताया टीबी

आखिरकार, डॉक्टरों ने बताया कि मुझे टीबी है, लेकिन नफीसा को यकीन नहीं हुआ। उन्होंने पीईटी स्कैन करवाने के लिए कहा और टेस्ट से पहले मजाक में अपने डॉक्टरों से शर्त लगा ली। ‘जब रिपोर्ट आई, तो उनके पास कुछ भी कहने को नहीं था। मैंने उनसे शर्त लगाई थी कि यह टीबी नहीं है, मैंने उनसे शर्त लगाई थी कि उसे टीबी नहीं है, मैंने उनमें से हर एक से पांच रुपये लिए। वे परेशान हुए, लेकिन मैंने उनसे कहा, ‘कोई बात नहीं। मैं इसे हरा दूंगी।’
अब स्टेज 4 में है

नफीसा को वह पल याद है जब उन्हें बताया गया था कि कैंसर फैल गया है। जब डॉक्टर ने मुझे बताया, ‘मैं हंस पड़ी।’ डॉक्टरों ने मुझे कहा कि देरी की वजह से यह हर जगह पहुंच गया है। मैंने कहा, ‘कोई बात नहीं, मैं इससे लड़ूंगी। मैं मरना नहीं चाहती। तब मैं स्टेज 3 में थी, और अब यह स्टेज 4 में है।’ बता दें कि नफीसा अली ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘मेजर साहब’ और ‘ऊंचाई’ में काम किया है। ‘मेजर साहब’ में एक्ट्रेस बिग बी पत्नी के रोल में थीं।

Share:

  • पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने UN के मंच पर किए शब्दों के गलत उच्चारण, लोग बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने हिला दिया है

    Sat Sep 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आयोजित एआई इनोवेशन डायलॉग (AI Innovation Dialogue) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Defence Minister Khawaja Asif) ने अपने संबोधन में कम से कम सात बार शब्दों का गलत उच्चारण या फंबलिंग की, जिसके चलते वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved