
डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव जिले (Jalgaon District) में पुलिस (Police) ने 39 किलोग्राम एम्फेटामाइन ड्रग (Amphetamine Drug) जब्त की है। इसका बाजार मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपये आंका गया है। मामले में अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पितवार रात चालीसगांव के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें यह ड्रग मिली। यह ड्रग दिल्ली से इंदौर, धुले, चालीसगांव व छत्रपति संभाजीनगर के रास्ते से बंगलूरू जा रही थी। एम्फेटामाइन एक प्रकार का नशीला पदार्थ है। इसे स्पीड और क्रिस्टल मेथ जैसे नामों से जाना जाता है। यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करता है। पुलिस ने बंगलूरू में ड्रग प्राप्त करने वाले की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved