
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में एयरफोर्स (Air Force) का एक विमान का अचानक हवा में बैलेंस बिगड़ गया. जिसके बाद वह शहर के बीचों-बीच एक तालाब में जाकर गिर गया. हादसा शहर के केपी कॉलेज (KP College) के पीछे हुआ. जब यह ट्रेनी विमान क्रैश होकर गिरा तो तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. जैसे ही विमान गिरा तो आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई.
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले 2 लोग पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिर गए. इन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ मौके पर पहुंची.
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है हम लोग स्कूल कैंपस में थे, तभी रॉकेट जैसी आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर दौड़े तो देखा कि तालाब के दलदल में दो लोग फंसे थे. उनको बाहर निकाला गया. तालाब में विमान भी पड़ा हुआ था.
अभी प्रशासन की टीम विमान को बाहर निकालने में लगी है. बैरिकेड्स लगाकर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है. वायुसेना की शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उस विमान में दो पायलट सवार थे. जिन्हें बाहर निकाल लिया गया, दोनों पायलटों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. हादसे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved