img-fluid

9989 वर्ग किमी का एरिया अब इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिए कर दिया फिक्स

October 29, 2025

योजना 140 में 60 हजार स्क्वेेयर फीट के भूखंड का 130 करोड़ का सिंगल टेंडर भी मंजूर, प्राधिकरण बोर्ड ने स्टार्टअप पार्क और कन्वेंशन सेंटर पर भी लिया निर्णय, अब जल्द बुलाएंगे टेंडर

इंदौर। कई बार संशोधन के बाद अंतत: इंदौर (Indore) मेट्रो पॉलिटन रीजन (Metropolitan Region) में शामिल 9989.69 वर्ग किलोमीटर (9989 sq km) के एरिया को फिक्स (fixed ) कर दिया है। शुरुआत में यह एरिया 6631.40 वर्ग किलोमीटर था, उसके बाद फिर कुछ एरिया अन्य जिलों का जोड़ा गया। तत्पश्चात अंतिम रूप से एरिया निर्धारण के साथ प्रस्ताव मंजूर कर शासन को भेजा जा रहा है। प्राधिकरण बोर्ड की कल शाम हुई बैठक में मेट्रोपॉलिटन के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए, जिसमें लम्बे समय से लम्बित कन्वेंशन सेंटर और स्टार्टअप पार्क निर्माण के लिए पीपीपी मॉडल पर टेंडर बुलाने, एमआर-12 के एलाइनमेंट में संशोधन के लिए नए सिरे से शासन को प्रस्ताव भेजने के अलावा कई भूखंडों के टेंडरों को भी मंजूरी दी गई, जिसमें योजना 140 में 60 हजार स्क्वेयर फीट के भूखंड का सिंगल टेंडर, जो लगभग 130 करोड़ रुपए का है, उसे भी मंजूर किया गया। पूर्व की बोर्ड बैठक में इसी टेंडर को नामंजूर किया गया था।


प्राधिकरण की इन दिनों सबसे हॉट केक माने जानी वाली योजना 140 ही है, जहां पर मैन रोड से जुड़े भूखंडों के भाव 25-30 हजार रुपए स्क्वेयर फीट तक पहुंच गए हैं। इसमें आवासीय सवाणिज्यिक उपयोग का भूखंड आरसीएम-16, जिसके लिए पूर्व में टेंडर निरस्त किया गया था, क्योंकि सिर्फ एक ही टेंडर राजश्री पॉवर एंड स्पात प्रा.लि. तर्फे विनोद कुमार जैन का प्राप्त हुआ था। प्राधिकरण ने न्यूनतम दर 2 लाख 25 हजार रुपए प्रति वर्ग किलोमीटर तय की थी, जिसके बदले सिंगल टेंडर में 2 लाख 27 हजार 151 रुपए की उच्चतम दर प्राप्त हुई। इस सिंगल टेंडर को मंजूर करने के लिए निविदा समिति पर भी तत्कालीन आला अधिकारियों ने दबाव डाला। मगर बाद में अग्रिबाण ने जब इस मामले को उजागर किया तब तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह ने सिंगल टेंडर को निरस्त करने को कहा। इसके बाद जब प्राधिकरण ने फिर से टेंडर बुलाए तो उसी फर्म ने मामूली राशि बढ़ाकर टेंडर जमा किया और इस बार भी सिंगल टेंडर आया, जिसे कल बोर्ड बैठक में मंजूर किया गया। इसके अलावा कल नवागत प्राधिकरण अध्यक्ष और संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े और नए सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े द्वारा बुलाई गई बोर्ड बैठक में शिवम वर्मा, कलेक्टर, दिलीप कुमार यादव, आयुक्त, नगर पालिक निगम, प्रदीप मिश्रा, वन मंडलाधिकारी, सीएस खरत, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, इन्दौर, शुभाशीष बेनर्जी, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, सुनील कुमार उदिया, अधीक्षण यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, दिलीप कुमार गाठे (प्रतिनिधि), अधीक्षण यंत्री, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. एवं डॉ. परिक्षित झाड़े, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा. (सदस्य सचिव) उपस्थित थे। संचालक मण्डल द्वारा इन्दौर विकास प्राधिकरण की नगर विकास योजना टी.पी.एस.-08 में इन्दौर विकास योजना के 60 मी. चौडे एम.आर.-12 के अलाइनमेंट के संशोधन हेतु नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम की धारा 52 (ख) में राज्य शासन को अनुमोदन हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि एम.आर.-12 के अलाइनमेंट संबंधी प्रस्ताव की स्वीकृति के अभाव में कान्ह नदी पर प्रस्तावित उच्च स्तरीय सेतु निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है। एक अन्य निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट एवं इन्वेस्टमेंट प्लान के क्षेत्रफल के गठन संबंधी कार्यवाही के अंतर्गत क्षेत्रफल 6631.40 वर्ग कि.मी. के स्थान पर क्षेत्रफल 9989.69 वर्ग कि.मी. अनुसार आवश्यक कार्य करने संबंधी प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया संचालक मण्डल द्वारा इंदौर महानगर क्षेत्र के लिए इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट एवं इन्वेस्टमेंट प्लान की गुणवत्ता मॉनिटरिंग कार्य हेतु एजेंसी के चयन का स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति अनुसार स्कूल ऑफ प्लानिंग आर्किटेक्चर, भोपाल का चयन इस कार्य हेतु किया गया। एक अन्य निर्णय में इन्दौर विकास प्राधिकारी की विभिन्न योजनाओं में नगर निगम द्वारा अधिरोपित किये गये संपत्तिकर के संबंध में विचार करते हुए समग्र रूप से युक्तियुक्तकरण कर सम्पत्ति कर देयता निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया गया। संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकारी की योजना क्रमांक 151, 169-बी में स्टार्ट-अप पार्क के व्ययन के संबंध में मेसर्स मेहता एण्ड एसोसिएट्स, एल.एल.पी., इन्दौर द्वारा पीपीपी मोड पर तैयार करवाये जा रहे निविदा प्रपत्र हेतु व्ययन की प्रक्रिया हेतु विभिन्न विकल्प प्रस्तुत किये गये। एक अन्य निर्णय में योजना क्रमांक टी.पी.एस.-05 पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य हेतु निविदा राशि रू. 6,79,13,526/-, योजना क्रमांक टी.पी.एस.-04 में बगीचे के चारों ओर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण की निविदा राशि रू. 6,54,01,712/-, योजना क्रमांक टी.पी.एस.-05 के बगीचे में पाथवे के निर्माण कार्य की निविदा राशि रू. 1,91,80,055/- एवं नवनिर्मित सांदीपनी स्कूल नंदानगर, शिवनगर एवं पाल काकरिया में आंतरित साज-सज्जा एवं फर्निचर कार्य हेतु राशि रू. 2,39,71,000 रुपए की निविदाएं स्वीकृत की गई।

Share:

  • इंदौर: बस, रिक्शा में बैग उड़ाने वाली चार महिलाएं पकड़ाईं, 1 लाख रुपए के झुमके बरामद

    Wed Oct 29 , 2025
    देशभर में वारदातें करने जाता है गिरोह, बस और रिक्शा में करता है वारदात इंदौर। एमजी रोड (MG Road) पुलिस (Police) ने देवास (Police) की चार महिलाओं (Four women) को गिरफ्तार कर एक लाख के झुमके जब्त किए हैं। कल परदेशीपुरा से एक महिला ई-रिक्शा में बैठी थी। वहीं रामबाग के पास उसी रिक्शा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved