img-fluid

आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के फार्मा कंपनी में आग लगने से 4 घायल

July 14, 2020

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) । प्रदेश के विशाखापत्तनम में रामकी फार्मा नामक कंपनी में सोमवार देर रात आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के साथ कई धमाके भी हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रिएक्टर में विस्फोट से आग लगी, जिसके बाद कर्मी कारखाने से अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले।

जिलाधीश विनौचंड ने कहा कि सॉल्वेंट कारखाने में आग की खबर मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।घटना के कुछ ही देर बार विशाखापत्तनम पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। इस दौरान चार घायलों को गाजुवाका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब भी फैक्ट्री की कई यूनिट्स में आग सुलग रही है। हालांकि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

फैक्ट्री में हो रहे धमाकों की आवाजें सुनकर कई लोग डरे सहमे घरों से बाहर निकल आए। पुलिस से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक घटना के वक्त चार लोग ही फैक्ट्री के शिफ्ट में मौजूद थे, जिन्हें घायल अवस्था में बाहर निकाला गया।

उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले विशाखापत्तनम के एलजी पॉलीमर्स फार्मा कंपनी में गैस रिसाव की घटना हुई थी, जिसमें कई लोगों की जानें गई थीं। गैस रिसाव की दो वारदातों के अलावा ये फार्मा फैक्ट्री में हादसे की तीसरी घटना है।

Share:

  • इंदौर को बचाना हो तो सतर्क हो जाएं

    Tue Jul 14 , 2020
    इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना मरीजों के आंकड़ों लगातार हो रही वृद्धि और सडक़ों पर लापरवाही लोगों की भीड़ के कारण शहर को कभी भी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। कल हुई बैठक में जैसे-तैसे लाकडाउन का मामला टल गया और इंदौर शहर को एक बार फिर सप्ताह भर के लिए स्वनियंत्रण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved