img-fluid

आंद्रे रसेल ने T20 क्रिकेट में बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड… जिसके आस- पास भी कोई नहीं

December 09, 2025

नई दिल्ली। आईपीएल (IPL 2026) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर (Kolkata Knight Riders-. KKR) ने दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Legendary all-rounder Andre Russell) को रिटेन नहीं किया था। आंद्रे रसेल को जैसे ही केकेआर ने रिलीज किया था तो कहा जा रहा था कि उन पर ऑक्शन में मोटी बोली लग सकती है। हालांकि, आंद्रे रसेल ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया, लेकिन इस बीच आंद्रे रसेल ने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record) बना दिया है, जिसे तोड़ने में किसी भी प्लेयर के पसीने छूट जाएंगे, क्योंकि कोई भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब भी नहीं है।


आंद्रे रसेल दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन, 500 से ज्यादा छक्के और 500 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं या 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं या फिर 500 से ज्यादा छक्के जड़े हैं, लेकिन किसी एक खिलाड़ी के नाम ये उपलब्धि है ये तो वे एकमात्र आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने एक अद्भुत विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे रसेल दुनिया के छठे ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। आंद्रे रसेल से पहले राशिद खान, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, इमरान ताहिर और शाकिब अल हसन ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया हुआ है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में आंद्रे रसेल तीसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड ही उनसे आगे हैं। हालांकि, विकेटों के मामले में वे काफी पीछे रह गए हैं।

रसेल का जलवा
हालांकि, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आंद्रे रसेल 25वें पायदान पर हैं। रसेल ने अब तक 9508 रन टी20 क्रिकेट में बनाए हैं। हालांकि, कंबाइड करके देखें कि किसी एक खिलाड़ी ने 5000 से ज्यादा रन, 500 से ज्यादा विकेट और 500 से ज्यादा छक्के इस फॉर्मेट में जड़े हैं या नहीं तो लिस्ट में सिर्फ एक ही नाम आएगा और वो आंद्रे रसेल हैं, जो इस समय 37 साल के हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से वे रिटायरमेंट ले चुके हैं। सिर्फ दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स में ही वे एक्टिव हैं।

Share:

  • अजिंक्य रहाणे ने टी20 मैच में उड़ाया गर्दा, सिर्फ 5 रन से बची सेंचुरी

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्‍ली। सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की 56 गेंद में नाबाद 95 रन की पारी से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट (T20 tournament) के ग्रुप ए मैच में सोमवार को ओडिशा को नौ विकेट से हराया। ओडिश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 रन बनाए जिसके जवाब में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved