
इन्दौर। घर में चोरी होने से गुस्साए एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिलकर पड़ोसी के परिवार के चार सदस्यों पर रॉड से हमला कर दिया। उसका कहना था कि तुम्हारे पालतू कुत्ते यदि भौंकते तो चोरी नहीं होती। वह केवल मुझ पर ही भौंकते हैं, उन्हें मार डालूंगा। कैलिफोर्निया सिटी में रहने वाले विशाल अग्रवाल, उनकी पत्नी आयुषी, बेटी अभिलाषा और राशि पर हमला किया गया।
उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले कैलिफोर्निया सिटी में पांच घरों में चोरी हुई थी। उनमें से एक घर मुकेश बैरागी का है। कल वे रात हमारे घर आए और बोले कि तुम लोगों ने घर में कुत्ते पाल रखे हैं। चोर आए तब ये कुत्ते भौंके नहीं, वरना चोरियां नहीं होतीं। तुम्हारे कुत्ते केवल हम लोगों पर ही भौंकते हैं, इनको मार दूंगा। इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया।
आरोप है कि विवाद के चलते मुकेश और उसकी पत्नी ने अग्रवाल परिवार पर रॉड से हमला कर दिया। उनकी एक बेटी के हाथ में फ्रैक्चर भी हुआ है। मामले की शिकायत अग्रवाल परिवार ने कनाडिय़ा थाने में दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कहा कि कल सुबह वे आएंगे और पड़ोसी पर कार्रवाई करेंगे। बताते हैं कि कॉलोनी में रहने वाले काफी लोगों ने सुरक्षा के लिए अपने घर में कुत्ते पाल रखे हैं, लेकिन इसके बावजूद चोर पांच मकानों को निशाना बनाकर चले गए और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। दो-तीन परिवार तो बाहर गए हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved