img-fluid

अनिल शर्मा का खुलासा: धर्मेंद्र की एक इच्छा जो रह गई अधूरी, – उन्होंने कहा था कि बेटा मुझे कुछ…

December 07, 2025

मुंबई। फिल्ममेकर अनिल शर्मा (Anil Sharma) का देओल परिवार के साथ काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड रहा है। उन्होंने धर्मेंद्र से लेकर सनी और बॉबी (Sunny and Bobby) के साथ कई फिल्म में काम किया है। अनिल, देओल परिवार के साथ अपने 2 में भी लेकर आने वाले थे। लेकिन अब फिल्म नहीं बनने वाली है। अब अनिल ने बताया कि धर्मेंद्र कि एक ख्वाहिश थी जो उन्होंने उनसे की थी जब वह उनके आखिरी बार मिले थे।

हुस्सैन जैदी के यूट्यूब चैनल में बात करते हुए कहा, ‘मैं बॉबी देओल के घर में सितंबर को गया था, उनसे मिलने। धर्मेंद्र जी वहीं बैठे थे और कई लोग उनसे मिलने आते थे। वह मुझसे भी मिले और मुझे गले लगाया। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं।’



क्या थी धर्मेंद्र की रिक्वेस्ट

अनिल ने आगे बताया कि धर्मेंद्र ने उनके एक रिक्वेस्ट की थी। वह बोले, ‘धर्मेंद्र ने कहा यार अनिल बेटा मेरे लिए एक बहुत कमाल का रोल लिख। मुझे कुछ करना है अभी, कैमरा मेरी महबूबा है, वो मुझे बुला रही है। मुझे जाना है उसके पास। कुछ कर अभी। कोई अच्छा रोल लिख।’

धर्मेंद्र से किया था वादा

धर्मेंद्र ने उनसे 3 बार रिक्वेस्ट की थी। वह बोले, ‘धर्मेंद्र जी ने मुझसे 3 बार कहा। मैंने वादा किया था उनसे कि मैं उनके लिए रोल लिखूंगा। मुझे नहीं पता था कि कुछ महीने के बाद ही वह चले जाएंगे। यह आखिरी शाम है मेरी उनके साथ। मुझे लगा था कि वह 90 साल के हो जाएंगे। वह अब भी कैमरा को पसंद करते थे। उनके लिए वो बिजनेस नहीं, उनका प्यार था।’

Share:

  • केरल में 20 वर्षीय युवक ने 85 वर्षीय महिला से किया बलात्कार, बेरहमी से पीटा

    Sun Dec 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम जिले (Thiruvananthapuram district) में 20 वर्षीय व्यक्ति को 85 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर पीड़िता पर हमला करने और उन्हें सड़क किनारे छोड़ देने का भी आरोप है। यह घटना बुधवार शाम को वेंजरामूडू थाना क्षेत्र (Vengaramoodu Police Station […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved