
इंदौर। नगर निगम द्वारा छठ पूजा के लिए शहर के दो प्रमुख तालाबों के आसपास तमाम सुविधाएं जुटाई जा रही हैं, ताकि वहां पूजा के लिए आने वाले लोगों को दिक्कतें ना हो। नगर निगम ने कुछ दिनों पहले अन्नपूर्णा तालाब को संवारने के लिए टेंडर निकाला था, लेकिन उसकी प्रक्रिया ही अधूरी रही गई। अब निगम विभिन्न ठेकेदारों की मदद से कुछ कार्य करा रहा है।
पीपल्याहाना तालाब पर पिछले कई दिनों से पर्याप्त विद्युत व्यवस्था के लिए नए पोल लगाने के साथ-साथ कई हिस्सों में हेलोजन लगाए जा रहे हैं, ताकि वहां तडक़े से शुरू होने वाली पूजा में दिक्कतें ना आए। पीपल्याहाना तालाब के परिसर के हिस्सों में बनाए गए अस्थायी पूजा स्थलों पर रंगाई-पुताई चल रही है। अन्नपूर्णा तालाब क्षेत्र में भी कई टीमें लगाकर तमाम कार्य कराए जा रहे हैं। निगम ने छठ पूजा के लिए अन्नपूर्णा तालाब के लिए डेढ़ करोड़ के टेंडर पिछले दिनों जारी किए थे। अलग-अलग हिस्सों में पूजा के लिए घाट बनाने के साथ-साथ पूजा स्थल का निर्माण करना भी शामिल था, लेकिन अब नगर निगम ने अपने स्तर पर अस्थायी तौर पर यह काम शुरू कराया है और चार से पांच दिन में काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved