इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उज्जैन में व्यापार मेले का ऐलान

देशभर में गणतंत्र की धूम

वृद्धों को राम दर्शन… चित्रकूट पर्यटन स्थल

उज्जैन। देशभर में कल 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में ध्वज फहराते हुए प्रदेश की जनता के लिए बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में झंडावंदन कर रहा हूं। उन्होंने उज्जैन में ग्वालियर की तर्ज पर व्यापार मेला आयोजित करने का ऐलान किया। साथ ही वृद्धों को हवाई यात्रा के माध्यम से रामलला के दर्शन कराने, बेरोजगारों को रोजगार देने और चित्रकूट को अयोध्या की तर्ज पर बड़ा पर्यटन स्थल बनाने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी सख्त हिदायत दी। अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें विकास पुरुष बताया।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में 3 हफ्ते में 220 बच्चों की मौत, जानिए वजह

Sat Jan 27 , 2024
नई दिल्ली: पाकिस्तान से आ रही एक खबर काफी चिंता बढ़ाने वाली है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले तीन हफ्ते के दौरान 200 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है. कहा जा रहा है कि ये मौतें निमोनिया के कारण हो रही है क्योंकि पाकिस्तान में बहुत कड़ाके की ठंड पड़ रही है. 200 […]