
लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri ) में तीन अक्टूबर को हुए घटनाक्रम के आरोपियों में से एक (Another accused) अंकित दास ने बुधवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया (Surrenders in court) है।
लखीमपुर में तीन अक्टूबर को किसानों के प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने कई किसानों को एक एसयूवी से कुचल दिया था, जिससे कई किसानों की मौत हो गई थी।
इस मामले में पूर्व सांसद दिवंगत अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी।लखनऊ में उनके आवास पर एक नोटिस भी चस्पा किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित दास मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा का करीबी दोस्त है और उनके काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर उन्हीं की थी। अंकित ने पहले कहा था कि वह घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved