img-fluid

‘सैयारा’ के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, 300 करोड़ी क्लब में हुई एंट्री

August 04, 2025

डेस्क। अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Anit Padda) की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने 300 करोड़ी क्लब में एंट्री ले ली है। यह कारनामा फिल्म ने आज सोमवार को 18वें दिन कर दिखाया है। फिल्म विदेशों (Film Overseas) में भी धमाल कर रही है और वर्ल्डवाइड यह 400 करोड़ी क्लब का हिस्सा बन चुकी है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर यह 300 करोड़ी फिल्मों वाली लिस्ट में नाम दर्ज करा चुकी है।

फिल्म ‘सैयारा’ ने कल रविवार को 17वें दिन आठ करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, आज के शुरुआती आंकड़ो में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 300.11 करोड़ रुपये हो गया है।


मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ 300 करोड़ी कुनबे में शामिल होने वाली ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें नए सितारे हैं। वहीं, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह पांचवी फिल्म है, जो 300 करोड़ी बनी है। बता दें कि इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।

सबसे तेज 300 करोड़ कमाने के मामले में फिल्म ‘सैयारा’ ने ‘वॉर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों को धूल चटा दी है। ‘वॉर’ ने 19 दिन में 300 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, ‘बजरंगी भाईजान’ ने 20 दिनों में और ‘सुल्तान’ ने 35 दिनों में यह कारनामा कर दिखाया था।

सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी दमदार तरीके से की। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये कमा लिए। यह फिल्म 50-60 करोड़ रुपये बजट में बनाई गई है। अनीत और अहान पांडे की यह डेब्यू फिल्म है।

Share:

  • न्यायिक आयोग की 1600 पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार, तेलंगाना के पूर्व CM-मंत्रियों के नाम

    Mon Aug 4 , 2025
    नई दिल्ली। तेलंगाना (Telangana) की कालेश्वरम परियोजना (Kaleshwaram Project) में कथित अनियमितताओं से जुड़ी जांच पूरी हो गई है। पीसी घोष न्यायिक आयोग (PC Ghosh Judicial Commission) की 1600 पृष्ठों की जांच रिपोर्ट आज तेलंगाना मंत्रिमंडल (Cabinet) में पेश की जाएगी। आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री केसी राव और पूर्व मंत्रियों- एटाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved