img-fluid

सोनाली के PA सुधीर की एक और करतूत आई सामने, फर्जी एड्रेस पर बनवाया था पासपोर्ट

August 30, 2022


रोहतक: टिकटॉक स्टार व भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या के आरोप में जेल में बंद सुधीर सांगवान के आए दिन नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं. सुधीर सांगवान ने अपने पासपोर्ट पर जो एड्रेस दिया था वह धोखे से दिया था. यह कहना है सुधीर सांगवान के पासपोर्ट पर जिस एड्रेस का जिक्र है उसके मकान मालिक चरण सिंह अहलावत का. यही नहीं मकान मालिक ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी भी पासपोर्ट पर व्यक्ति का परमानेंट एड्रेस होता है जबकि सुधीर सांगवान हमारे घर में किराए पर रहता था और यहां का एड्रेस फर्जी तरीके से लिया गया है जो गलत है.

दरअसल रोहतक के सेक्टर 2 मकान नंबर 1166 में रहने वाले चरण सिंह अहलावत ने बताया कि 2016 में सुधीर सांगवान उनके यहां पर किराए पर रहने के लिए आया था. लेकिन सुधीर सांगवान की हरकतों को देखते हुए मकान खाली करने के लिए कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया. जबरदस्ती आसपास के लोगों को इकट्ठा करके सुधीर सांगवान को मकान से बाहर किया गया था.


लेकिन इस दौरान उसने अपना पासपोर्ट बनवाया जिस पर मेरे मकान का एड्रेस है जो बिल्कुल नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अब लोग सुधीर सांगवान के बारे में जानने के लिए हमारे मकान पर आते हैं और हमें परेशान करते हैं. गौरतलब है कि सुधीर सांगवान 2016 में सेक्टर 2 के मकान नंबर 1166 में किराए पर रहने के लिए आया था जिस की हरकतों को देखते हुए मकान मालिक ने 3 महीने में ही उसे निकाल दिया था.

बता दें कि सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हुई. पुलिस ने परिवार की शिकायत पर सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। सुधीर ने पूछताछ में सोनाली को ड्रग्स देने की बात कबूली. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ड्रग्स बरामद कर ली. उसे ड्रग्स उपलब्ध कराने वाले रूम ब्वॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर को पकड़ा.

वहीं पुलिस ने कर्लीज रेस्टोरेंट को मालिक एडविन और दत्ता को ड्रग्स देने वाले रमा मांड्रेकर को भी गिरफ्तार किया है. इन तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज किया. सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने साजिश रचते हुए उसका मर्डर किया है. सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था.

Share:

  • रूस और तालिबान के बीच होने जा रही है बड़ी 'एनर्जी डील', जानें क्‍या है ये

    Tue Aug 30 , 2022
    काबुल: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के भयानक युद्ध के बीच लगभग पूरी दुनिया ऊर्जा संकट का सामना कर रही है. कहीं ‘प्राकृतिक गैस’ (Natural Gas) तो कही तेल (Oil) और कोयले (Coal) की कमी से ऊर्जा की ज़रूरतों को पूरा करना चुनौती बन गया है. इसी बीच मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान (Afganistan) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved