img-fluid

मेरठ में एक और वारदात, मुस्कान, अंजलि के बाद अब काजल ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

November 08, 2025

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) एक बार फिर पति की हत्या के मामले से दहल गया है. मुस्कान और अंजली (Muskan and Anjali) के बाद अब काजल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. नशे की गोलियां खिलाकर अधमरे पति को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, मामला रोहटा थाना क्षेत्र का है. रसूलपुर गांव के रहने वाले अनिल (32) की शादी करीब आठ साल पहले काजल से हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. 26 अक्टूबर को अनिल के भाई ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद 5 नवंबर को अनिल के भाई ने दोबारा थाने पहुंचकर नई तहरीर दी और बताया कि उसके भाई की हत्या की साजिश में उसकी पत्नी काजल, प्रेमी आकाश और आकाश का दोस्त बादल शामिल हैं.

एसपी देहात अभिजीत कुमार के अनुसार जांच में पता चला कि अनिल की पत्नी काजल के गांव के ही युवक आकाश के साथ अवैध संबंध थे. इस रिश्ते की भनक गांव वालों को लग चुकी थी, जिसके बाद पंचायत भी हुई थी. हालांकि बदनामी के डर से अनिल के परिवार ने बात दबा दी. बावजूद इसके काजल और आकाश चोरी-छिपे मिलते रहे.


पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अनिल की हत्या की साजिश काजल और आकाश ने मिलकर बनाई. आकाश ने काजल को नशे की गोलियां दीं. योजना के मुताबिक काजल ने पति अनिल को वे गोलियां खिला दीं. जब अनिल पूरी तरह बेहोश हो गया तो तीनों आरोपी उसे बाइक से सिवाल खास गंग नहर पुल के पास ले गए. वहां काजल ने अपने दुपट्टे से पति का गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह नहीं मरा.

जब अनिल की सांसें चल रही थीं, तो काजल और उसके साथियों ने उसे अधमरी हालत में गंग नहर में फेंक दिया. इसके बाद उन्होंने साक्ष्य छिपाने के लिए हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा वहीं पास की झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दुपट्टा बरामद किया है. इसके अलावा घर से नशे की गोलियों का पत्ता भी मिला है, जिसे काजल ने छुपा रखा था.

पुलिस ने पत्नी काजल, प्रेमी आकाश और उसके दोस्त बादल को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया. अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले दर्ज की गई थी, लेकिन परिवार को जल्द ही शक हो गया कि उसकी हत्या हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने पुलिस में औपचारिक तहरीर दी. फिलहाल पुलिस गंग नहर में अनिल के शव की तलाश कर रही है और जल्द बरामदगी की उम्मीद जताई है.

बता दें कि मेरठ के रहने वाले सौरभ ने साल 2016 में मुस्कान से लव मैरिज की थी. सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन सौरभ ने मुस्कान का साथ नहीं छोड़ा. शादी के बाद सौरभ घर से अलग मुस्कान के साथ किराए के मकान में रहने लगा. इस बीच 2019 में मुस्कान की जिंदगी में साहिल की एंट्री में हुई. उधर, सौरभ लंदन में अपनी जॉब में बिजी था. इस बीच 26 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ आया.

4 मार्च की रात को मुस्कान ने उसे खाने में नशे की गोली दे दी. जब वह बेहोश हो गया तो साहिल को बुलाकर चाकू से उसके सीने पर इतने वार किए सौरभ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हत्या के बाद शव के तीन टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया. ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया. इससे डेड बॉडी सीमेंट में जम गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घूमने के लिए हिमाचल निकल गए.

वहीं, मेरठ के अगवानपुर गांव में अवैध संबंधों की कहानी खून से लिखी गई. पत्नी अंजली ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या कर दी. दोनों के बीच पिछले डेढ़ साल से संबंध थे. पति के राज जानने पर अंजली ने अजय को कत्ल के लिए उकसाया. 1 नवंबर की रात अजय ने खेत में बुलाकर राहुल को तीन गोलियां मार दीं. पुलिस ने दोनों को तमंचे समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Share:

  • ये लोग झूठे वादे करके...प्रियंका गांधी ने की जनसभा, NDA पर जमकर साधा निशाना

    Sat Nov 8 , 2025
    नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के पहले चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं, अब दूसरे चरण के चुनावों से पहले सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं. इस कड़ी में शनिवार को दूसरे चरण के प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भागलपुर में एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved