
विस्कॉन्सिन । अमेरिका (America) में भारतीय छात्रों (indian students) पर हमले की घटनाएं (Attack incidents) थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में तेलंगाना (Telangana) के रंगा रेड्डी जिले (Ranga Reddy District) के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान जी. प्रवीण (26) के रूप में हुई है, जो विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में एमएस की पढ़ाई कर रहा था और एक स्टोर में पार्ट-टाइम जॉब भी करता था। यह घटना बुधवार तड़के (भारतीय समयानुसार) हुई, जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने प्रवीण के परिवार को इसकी सूचना दी।
पीड़ित के पिता, राघवुलु ने कहा कि उन्हें सुबह 5 बजे अपने बेटे का व्हाट्सएप कॉल आया, लेकिन वह फोन नहीं उठा सके। उन्होंने कहा, “बाद में सुबह, मैंने मिस्ड कॉल देखा और उसे एक वॉयस मैसेज भेजा। हालांकि, एक घंटे बाद भी कोई कॉल बैक नहीं आया। फिर मैंने उसके नंबर पर कॉल किया, लेकिन किसी और ने कॉल उठाया। मुझे संदेह हुआ और मैंने कॉल काट दिया, यह सोचकर कि कहीं कुछ हुआ तो नहीं है।” उन्होंने कहा, “जब मैंने उसके दोस्तों से संपर्क किया, तो उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि वह पार्ट टाइम जॉब के लिए एक दुकान पर गया था, और लूटपाट के दौरान लुटेरों ने गोलियां चला दीं। एक गोली उसे लगी और उसकी मौत हो गई।”
इसके अलावा, प्रवीण के चचेरे भाई अरुण ने बताया कि उनके कुछ दोस्तों ने सूचना दी कि प्रवीण का शव गोलियों से छलनी हालत में मिला। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि उसकी हत्या एक स्टोर में अज्ञात हमलावरों ने की, लेकिन मौत के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। अमेरिकी अधिकारियों ने परिवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
प्रवीण ने हैदराबाद में बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी और 2023 में एमएस के लिए अमेरिका गया था। वह पिछले साल दिसंबर में भारत आया था और जनवरी 2025 में वापस अमेरिका लौटा था। घटना की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। अरुण ने कहा कि प्रवीण ने घटना से कुछ घंटे पहले अपने पिता को फोन किया था, लेकिन वे सो रहे थे, इसलिए बात नहीं हो सकी।
यह तेलंगाना के किसी छात्र की अमेरिका में पहली हत्या नहीं है। बीते पांच महीनों में यह तीसरी घटना है। नवंबर 2024 में खम्मम जिले के एक छात्र और जनवरी 2025 में हैदराबाद के एक छात्र की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। इन घटनाओं ने अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी कर रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved