img-fluid

बारिश के दौर में खोदी एक और सडक़, इमली बाजार से राजबाड़ा का काम भी शुरू

July 01, 2022

  • बड़ा गणपति पैटर्न पर अलग-अलग हिस्सों में निगम बना रहा है सडक़

इन्दौर। नगर निगम द्वारा मरीमाता चौराहे से राजबाड़ा तक की सडक़ को दो हिस्सों में अलग-अलग बनाया जा रहा है और पहले मरीमाता से सदर बाजार तक काम शुरू हुआ था। अब इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच काम शुरू कर दिया गया है।
नगर निगम ने सडक़ निर्माण कार्य के लिए आधे हिस्से का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सौंपा है, जबकि एक हिस्से का काम जनकार्य विभाग का टीम ने पहले ही शुरू कर दिया है।

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक मरीमाता से सदर बाजार के हिस्से में सबसे पहले वर्षों पुरानी सडक़ की खुदाई कर वहां लाइनें बिछाने का काम किया गया है, ताकि जितने हिस्से में काम शुरू किया गया, वहां सबसे पहले पूरा हो सके, वहीं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच भी सडक़ निर्माण कार्य कल से शुरू कर दिया है।


वहां लगे बिजली के कुछ खंभे हटाए जा चुके हैं, जबकि कुछ हटाए जाना बाकी हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों का कहना है कि जिन स्थानों पर साइड क्लीयर हैं और बाधाएं हट गई हैं, वहां काम शुरू करा दिया गया है, ताकि वहां लोगों को दिक्कत ना हो। अब सवाल यह है कि बारिश के दौर में मध्य क्षेत्र की एक और सडक़ खोदी गई है और लोगों को राजबाड़ा से इमली बाजार जाने में फिर फजीहत होगी।

मध्य क्षेत्र का यातायात बेहाल… दिन में निकलना मुश्किल
तीनों तरफ से सडक़ निर्माण कार्य के कारण अब वाहन चालकों की राजबाड़ा में फजीहत होना शुरू हो गई है। सुबह से लेकर रात तक उक्त क्षेत्र में वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया है। अब इमली बाजार की सडक़ खोदे जाने के कारण मुसीबत और बढ़ जाएगी।

Share:

  • खिलौना क्लस्टर के भूखंड आवंटन में लगा घोटाले का आरोप

    Fri Jul 1 , 2022
    सेवानिवृत्त जिला प्रबंधक की शिकायत आयोग के साथ प्रशासन को भी मिली, जांच शुरू, उद्योग आयुक्त ने बामनिया को सौंपा अतिरिक्त प्रभार इंदौर। खिलौना क्लस्टर में घोटाले का आरोप कल ही सेवानिवृत्त हुए लघु उद्योग विभाग के प्रबंधक पर लगे। चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन के समक्ष भी इसकी शिकायत पहुंची और जांच शुरू की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved