
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री(former chief minister) और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। हाल ही में चारा घोटाले (fodder scam) में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकले लालू के खिलाफ सीबीआई ने नया केस दर्ज किया है। उनके 17 ठिकानों पर छापेमारी (raid) भी चल रही है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह छापेमारी ‘रेलवे में नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले में की गई है। बताया जा रहा है कि लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है।
सीबीआई की छापेमारी के बीच लालू यादव (Lalu Yadav) की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। लालू यादव 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर आरजेडी नेता आलोक मेहता ने कहा, ”यह एक मजबूत आवाज को दबाने की कोशिश है। सीबीआई की दिशा और काम पूरी तरह पक्षपाती है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved