img-fluid

फाइजर वैक्सीन की दोनो डोज लेने के इतने दिनों बाद कम होने लगती है एंटीबॉडी, स्‍टडी में खुलासा

October 07, 2021

इम्यूनिटी बूस्टर (immunity booster) का समर्थन करने वाले एक शोध के अनुसार, वैक्सीन पार्टनर Pfizer Inc और BioNTech SE की कोविड -19 वैक्सीन दोनों डोज के कुछ महीनों के भीतर ही इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, पुरुषों को महिलाओं की तुलना में कम सुरक्षा मिलती है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित 5,000 इजरायली स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अध्ययन के अनुसार टीके की दूसरी डोज देने के बाद छह महीनों के भीतर सुरक्षात्मक एंटीबॉडी (protective antibodies) में लगातार कमी होती है।

अध्ययन के रिसर्चर गिल्ली रेगेव-योचे ने कहा कि दुनियाभर में शोधकर्ता कोरोनावायरस संक्रमण, गंभीर बीमारी और इससे होने वाली मौत को रोकने के लिए आवश्यक एंटीबॉडी की लेवल की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के अध्ययन से विभिन्न समूहों के लिए जोखिम के स्तर और उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों का आकलन करने में मदद मिलेगी। शेबा मेडिकल सेंटर के अध्ययन के अनुसार, स्वस्थ्य लोगों की तुलना में बूढ़े लोगों में एंटीबॉडी का स्तर कम पाया जाता है।

बूढें लोगों में कमजोर होती है इम्यूनिटी स्तर
रेगेव-योच ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि अमेरिका ने बूढ़े लोगों और पहले से बीमार रहने वालों के लिए अपनी बूस्टर सिफारिश पर प्रतिबंधित लगा दिया है। संभवतः अब वह अपनी पूरी आबादी को वैक्सीन की तीसरी डोज देने के लिए इजरायली फैसले का पालन करेगा।



इस पत्रिका में प्रकाशित कतर के दूसरे रियल वर्ल्ड स्टडी को बल मिला, इस स्टडी के अनुसार फाइजर-बायोएनटेक (pfizer-biontech) शॉट की प्रभावकारिता समय के साथ कम हो जाती है। दूसरे डोज के एक महीने बाद प्रोटेक्शन 77.5 प्रतिशत गिर गई। वहीं पांच से सात महीनों में 20 प्रतिशत हो गई। हालांकि शोध में पाया गया दूसरी डोज के दो महीनों में प्रभावकारिता रेट 96 प्रतिशत पहुंच गई और यह छह महीने तक इस स्तर बनी रही।वैज्ञानिकों का मानना है कि तीसरा बूस्टर शॉट डोज से सुरक्षा को मजबूती मिलती है।

जर्नल में प्रकाशित इज़राइल के दो अन्य अध्ययनों ने भी टीकाकरण के बाद दिल में सूजन की बात कही। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय और हदासाह हिब्रू यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के एक अध्ययन के अनुसार विशेष रूप से युवाओं को दूसरी डोज के बाद सूजन के मामले बढ़े हैं इसे मायोकार्डिटिस कहा जाता है।

Share:

  • यूपी पुलिस की शीर्ष अधिकारी का दावा, आशीष मिश्रा की जल्द होगी गिरफ्तारी

    Thu Oct 7 , 2021
    लखनऊ । लखनऊ रेंज (Lucknow range) की पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह (IGP Laxmi Singh)ने गुरुवार को कहा कि पुलिस केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की तलाश कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार (Arrested soon) करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अब तक कहती रही है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved