img-fluid

ट्विटर वॉर के बाद Anurag ने किडनैप किया Anil Kapoor की बेटी को!

December 08, 2020

जबरदस्त ट्विटर वॉर के बाद, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) एक बार फिर आमने-सामने एक-दूसरे पर भड़कते नजर आ रहे हैं. नहीं नहीं घबराइए नहीं… ये दोनों ने ट्रेलर लॉन्च और अपनी आगामी फिल्म ‘एके वर्सेज एके (AK vs Ak)’ के ट्रेलर में ऐसा किया. फिल्म का ट्रेलर अनुराग और अनिल के बीच गर्मजोशी को दर्शाता है.

इस ‘एके वर्सेज एके (AK vs Ak)’ के ट्रेलर ने ऐसा इशारा किया कि फिल्म में अनुराग कश्यप द्वारा अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर आहूजा के अपहरण को लेकर है. जी हां, फिल्म में सोनम का कैमियो रोल है. वह वास्तव में फिल्म में वीडियो कॉल पर अपहरण होते हुए देखी गई हैं.

 

ट्रेलर में सोनम को खोजने के लिए अनुराग ने अनिल कपूर को 10 घंटे दिए हैं. इस प्रकार अनिल कपूर की अपनी बेटी की तलाश शुरू होती है – हताशा, दर्द और असहायता की स्थिति में. सोनम कपूर आहूजा के अलावा अनिल कपूर के भाई और निर्माता बोनी कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं.

आपको बता दें कि अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘एके वर्सेज एके (AK vs Ak)’ में एक-दूसरे के साथ 24 दिसंबर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. यह फिल्म विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई ‘भावेश जोशी’ के लिए तारीफें पाईं थीं.

Share:

  • दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्‍यक्‍ति करोड़ों का टैक्स बचाने के लिए ये भी कर सकता है...पढ़िए

    Tue Dec 8 , 2020
    वाशिंगटन । टैक्सपेयर्स टैक्स बचाने (save tax) के लिए तरह-तरह के प्रयास करते हैं। लेकिन एक बिलिनेयर ऐसा भी है जो अरबों डॉलर का टैक्स बचाने के लिए अपना घर बदलने के बारे में सोच रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के दूसरे सबसे अमीर (The second richest person) एलन मस्क स्टेट टैक्स से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved