
अमरावती। महाराष्ट्र (Maharashtra) की अमरावती सीट (Amravati Constituency) से पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी की नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) अपने बयान को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। नवनीत राणा ने एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की है कि जो धर्म ध्वज (Religious Flag) पर उंगली (Finger) उठाता है, उसकी उंगलियां काट देनी चाहिए। नवनीत राणा के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है और चर्चा का विषय बन गया है।
नवनीत राणा ने कहा- “जो भी धर्म ध्वज की तरफ उंगली उठेगी उसकी उंगली काट देनी चाहिए।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि “एक सभा में उन्होंने कहा था कि- बंटोगे तो कटोगे, इस बार ना बंटेंगे न कटेंगे, एक भी रहेंगे और सेफ भी रहेंगे।” नवनीत राणा ने आगे कहा कि जो भी धर्म ध्वज की तरफ उंगली उठेगी, उसकी उंगली काट देनी चाहिए।
अमरावती में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा- “परसों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धर्म के ध्वज को अयोध्या में खड़ा किया। पाकिस्तान से उंगलियां उठाई जा रही हैं कि अपने विचारों को लेकर देश के प्रधानमंत्री दूसरे लोगों को नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं। आप लोगों से विनती करूंगी। जो धर्म ध्वज पर उंगली उठाता है, उसकी उंगलियां काट देनी चाहिए। तीनों का तीनों कमल इस क्षेत्र में चलाना है। अगर वह एक होते हैं तो, हमारी एकता बाहर आकर दिखनी चाहिए। यदि कोई उंगली दिखाएगा तो उंगली काटने की भी तैयारी होनी चाहिए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved