
इंदौर। सरकारी इमारतों पर जहां पिछले दिनों सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पैनल लगाए जाने की पहल की गई और कुछ जगह यह प्रयोग हुआ भी। अब वन विभाग सरकारी इमारतों, कार्यालयों की छतों पर कमले लगाकर हरियाली विकसित करना चाहता है। मुख्य वनसंरक्षक एनके सनोडिया के मुताबिक औषधीय पौधों को भी तैयार किया जा रहा है और इसके लिए शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज व चिकित्सालय की सहायता ली जा रही है, वहीं छतों पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों के गमले लगाकर शहरी क्षेत्र में 30 प्रतिशत तक ग्रीन कवर को बढ़ाने का सुझाव भी प्राप्त हुआ है। सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक डॉ. पीसी दुबे ने रूफटाफ ग्रीनिंग के संबंध में जानकारी भी दी। अभी वन विभाग औषधीय पौधे उपलब्ध कराने का शहरी क्षेत्र में अभियान भी चला रहा है और शनिवार-रविवार को उन स्थानों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जहां घूमने-फिरने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved