23 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. जजों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव का कोई इरादा नहीं, कॉलेजियम ने दिया स्पष्ट संकेत

जज की नियुक्ति की प्रक्रिया (Judge appointment process) में सरकार के प्रतिनिधि (government representatives) को शामिल करने की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देकर कोलेजियम (collegium) ने स्पष्ट संदेश दिया है कि एमओपी में संशोधन (MoP amendment) करने का उसका कोई इरादा नहीं है। इसकी पुष्टि उसने 20 जज की सिफारिश करके कर दी है। इतना ही नहीं, उसने पांच साल पुराने एक नाम को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के लिए मंजूर करने के लिए फिर से केंद्र सरकार (central government) को भेजा है जिससे सरकार असमंजस में आ गई है। यह नाम है समलैंगिक वरिष्ठ वकील सौरभ किरपाल का, जिनका सहचर स्विट्जरलैंड निवासी है। किरपाल के नाम को 2021 में केंद्र सरकार ने आपत्तियों के साथ कोलेजियम को वापस भेज दिया था। सरकार का कहना था कि उम्मीदवार का समलैंगिक होना तथा उनके सहचर का विदेशी मूल का होने के कारण उन्हें जज बनाना सही नहीं होगा। इसमें सरकार ने विदेशी तथा देसी गुप्तचर एजेंसी रॉ और आईबी की रिपोर्ट का हवाला दिया था।

 

2. PM मोदी ने कही अप्रचलित आपराधिक कानूनों को खत्म करने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के 57वें अखिल भारतीय सम्मेलन (57th All India Conference) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुराने हो चुके अप्रचलित आपराधिक कानूनों (Obsolete Criminal Laws) को खत्म करने और राज्यों में पुलिस संगठनों के लिए मानक तय करने की भी सिफारिश की। साथ ही पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि जहां पुलिस बलों को बायोमेट्रिक्स जैसे तकनीकी समाधानों (technology solutions such as biometrics) का अधिक लाभ उठाना चाहिए. साथ ही पैदल गश्त जैसे पारंपरिक पुलिसिंग तंत्र को और मजबूत करने की भी जरूरत है। मोदी ने कहा कि पुलिस बलों को उभरती प्रौद्योगिकियों में अधिक संवेदनशील और प्रशिक्षित किया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि क्षमताओं का लाभ उठाने के लिए राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों के बीच अधिक सहयोग की जरूरत है।

 

3. पाकिस्तान का पावर सिस्टम फेल, कराची-लाहौर समेत अधिकतर बड़े शहरों में बिजली गुल

पाकिस्तान (Pakistan) पर एक के बाद एक संकट आ रहे हैं। पड़ोसी देश गंभीर आर्थिक संकट और महंगाई से उबर नहीं पा रहा है कि अब उस पर एक नई मुसीबत टूट पड़ी है। बता दें कि पाकिस्तान में पावर सिस्टम फेल हो गया है, जिसके चलते पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे बड़े शहरों में बिजली गुल हो गई है। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पाकिस्तान के नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रिक्वेंसी फेल हो गई। इसके चलते देशभर में पावर सिस्टम प्रभावित होने के चलते बिजली गुल हुई है। मरम्मत का काम चल रहा है। पाकिस्तान के मीडिया संस्थानों ने भी बताया है कि कराची, लाहौर के कई इलाकों में बिजली नहीं है। K-electric के प्रवक्ता इमरान राना ने अपनी ट्विटर पोस्ट में कहा है कि ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली हैं कि शहर के कई इलाकों में बिजली गुल है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसकी जानकारी देते रहेंगे। क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (QESCO) ने बताया है कि गुड्डू से क्वेटा की दो ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आई है। जिसके चलते ब्लूचिस्तान के 22 जिले बिना बिजली के हैं।

 

 

4. Film City को UP न जाने देने का एलान, दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा 300 कमरों का होटल

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP government of Uttar Pradesh) ने जब से मुंबई की फिल्म सिटी की टक्कर की फिल्म सिटी ग्रेटर नोएडा में बनाने की कवायद शुरू की है, यहां की अपनी फिल्म सिटी की तरफ राज्य सरकार ने भी तवज्जो देनी शुरू कर दी है। फिल्म सिटी में एक अच्छे होटल की लगातार महसूस की जा रही कमी को पूरा करने का काम शुरू हो चुका है। मौका मुंबई शहर में देश भर के दिग्गज प्रायोजकों की मदद से होने वाले दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स का था, और फिल्मी सितारों की तरफ से यहां पहुंची सिर्फ जैकलीन फर्नांडीज, जिन्हें शायद कार्यक्रम के आयोजकों से अपने ईडी मामले में मदद मिलने की पूरी उम्मीद रही होगी। भारत सरकार की तरफ से हर साल सिनेमा की एक दिग्गज हस्ती को मिलने वाले दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का आकर्षण ऐसा है कि सिर्फ ये नाम सुनकर तमाम फिल्मी सितारे हर साल इस नाम से जुड़े पुरस्कारों में लाइन लगाकर पहुंच जाते हैं। तमाम बार इसे लेकर बातें भी हुईं कि एक राष्ट्रीय पुरस्कार के नाम से मिलते जुलते नाम वाले पुरस्कार निजी क्षेत्र से नहीं होने चाहिए लेकिन इस बार प्रधानमंत्री संग्रहालय के ही इस कार्यक्रम का सहयोगी बन जाने के बाद इसके आय़ोजकों का रुआब देखते ही बना।

 

5. स्वामी प्रसाद पर लखनऊ में केस, श्रीराम चरित मानस मामले में हिंदू महासभा का प्रदर्शन

हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) की शिकायत पर लखनऊ में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. हिंदू महासभा ने मौर्या की गिरफ्तारी लिए पुलिस से मांग की है. लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने शिकायत दी है.उनके साथ कोतवाली पहुंचे सैंकड़ों की तादात में महासभा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है. वहीं गिरफ्तारी नहीं होने पर शाम चार बजे प्रदर्शन का ऐलान किया है. शिशिर चतुर्वेदी ने पुलिस को दिए शिकायत में हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया. कहा कि स्वामी प्रसाद अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह का अर्नगल प्रलाप कर रहे हैं. उनकी इस टिप्पणी को हिंदू समाज कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि स्वामी प्रसाद की मानसिक हालत खराब हो चुकी है. उन्हें तत्काल किसी संरक्षण गृह में डाल देना चाहिए. वहीं उनके इस कुत्सित बयान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

 

6. जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 50 लाख का सोना, अंडरवियर में कैप्सूल छुपाकर लाए थे तस्कर

राजधानी जयपुर में कस्टम विभाग (Custom Department in Jaipur) के अफसरों की ओर से लगातार किए जा रहे एक्शन के बावजूद सोने की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. दुबई और शारजहां के रास्ते से सोने की तस्करी के आए दिन हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं. अब जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ताजा मामला सामने आया है जहां कस्टम विभाग की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो यात्रियों से भारी मात्रा में सोना जब्त किया है. मिली जानकारी के मुताबिक कस्टम के अफसरों ने शारजहां की फ्लाइट से जयपुर आए दो यात्रियों के पास कुल 956 ग्राम सोना पकड़ा गया है. अधिकारियों का कहना है कि एक यात्री ने ट्रैक पेंट में और दूसरे यात्री के अंडरवियर में दो सिलिकॉन रबर के कैप्सूल मिले जिसके अंदर सोना छुपा रखा था. वहीं यात्रियों को संदिग्ध पाए जाने के बाद एयरपोर्ट पर उनको रोककर तलाशी ली गई जिसके बाद सोना बरामद किया गया.

 

 

7. पूरी ताकत लगा देंगे, जम्मू कश्मीर को दिलाएंगे राज्य का दर्जा, राहुल बोले- यह एक बड़ा मुद्दा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) के यहां भव्य स्वागत के बीच पार्टी नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा मुद्दा है और कांग्रेस इसे बहाल कराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी. गांधी ने यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न समुदायों के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी का स्तर देश में सबसे अधिक है. गांधी ने यहां सतवारी चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी आपका और आपकी राज्य (की मांग) का पूरा समर्थन करेगी. राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा देगी. उन्होंने कहा, राज्य का दर्जा आपका सबसे बड़ा मुद्दा है. राज्य से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है. आपका अधिकार छीन लिया गया है. गांधी ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न समुदायों के लोगों से बात की.

 

8. राज्यपाल का पद छोड़ना चाहते हैं कोश्यारी, PM मोदी के सामने जताई इच्छा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने अपने पद से हटने की इच्छा जताई है. वह अपना शेष जीवन पढ़ने और लिखने में बिताना चाहते हैं. इस चीज को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अवगत करा दिया है. राज्यपाल कोश्यारी ने सोमवार को राजभवन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति (Press release) के माध्यम से यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वे सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों (all political responsibilities) से मुक्त होना चाहते हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ट्वीट कर कहा, ” प्रधानमंत्री मोदी की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में अपना शेष जीवन व्यतीत करने की इच्छा व्यक्त की है.” राज्यपाल कोश्यारी ने मराठी में ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र जैसे संतों, समाज सुधारकों और वीरों की महान भूमि का राज्यपाल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी.

 

 

9. सुनील शेट्टी के दामाद बने KL राहुल, अथिया के साथ रचाई शादी

बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर क्रिकेट इंडस्ट्री (cricket industry) तक हर कोई अथिया और केएल राहुल (Athiya and KL Rahul) की शादी का इंतजार कर रहा था. पर अब फैंस का इंतज़ार आज खत्म हो गया है. सोमवार 23 जनवरी को बॉलीवुड और क्रिकेट जगत (Bollywood and cricket world) के दो सितारों की एक और जोड़ी बन गई. शाम करीब सवा चार बजे अथिया और केएल राहुल की शादी हुई और इस तरह दोनों सितारे हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. इस खास मौके पर दोनों परिवार के कई करीबी लोग वहां मौजूद रहे. कई फिल्मी सितारे और क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियां भी शादी में शामिल हुईं. शादी के फंक्शन में अभिनेता अजय देवगन और ईशांत शर्मा समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होने के लिए सुनील शेट्टी के घर पहुंची. शादी के लिए सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले को बेहद खूबसूरती से सजाया गया. बीती रात फार्महाउस पर अथिया और राहुल की संगती सेरेमनी भी हुई थी, जिसमें अर्जुन कपूर समेत कई सितारे नज़र आए थे. सुनील शेट्टी ने अपने बेटी की शादी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘आधिकारिक तौर पर शादी हो चुकी है और मैं अब ससुर बन गया हूं।’

 

10. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- मेरा साथ दो, हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आज सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती है. बोस ने एक नारा दिया था, लेकिन हमने आज एक नया नारा बनाया है… तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम भारत के लोगों से अपील करते हैं कि अब चूड़ियां पहनकर घर पर मत बैठो. अब बाहर निकलकर बताना ही पड़ेगा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर लोग अभी भी बाहर नहीं निकले, तो हम उन्हें बुझदिल मानेंगे. साथ ही कहा कि अगर तुम सनातनी हो तो मेरा साथ दो. घर से बाहर निकलो. मुझे सिर्फ सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है. मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में नहीं जाऊंगा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि धर्म विरोधियों को जवाब देना है. ये हमें टारगेट कर रहे हैं. लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र है. कुछ लोगो के अंदर सनातनी खून नहीं है. ऐसे लोग हिंदू होकर हिंदू पर सवाल उठाते हैं.

Leave a Comment