9 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. इस बार मोदी की सरकार को मिलेगा तीसरा कार्यकाल, या विपक्ष करेगा कुछ कमाल, जानिए क्‍या कहता है सर्वे

बस कुछ महीने और… फिर देश में नई लोकसभा (Lok Sabha) का गठन हो जाएगा. 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अब जब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, तो ऐसे में मीडिया ने सी-वोटर के साथ मिलकर ‘देश का मूड’ समझने की कोशिश की. इसके लिए एक सर्वे किया गया. ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर हुआ. डेढ़ महीने तक चले इस सर्वे में करीब डेढ़ लाख लोगों को शामिल किया गया. 35 हजार लोगों से सीधे बात की गई. इस सर्वे के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अगर आज चुनाव हों तो किसे कितनी सीटें मिलेंगी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार को तीसरा कार्यकाल मिलेगा या विपक्ष कुछ कमाल कर दिखाएगा? ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हों तो एनडीए हैट्रिक लगा सकती है. 543 में से एनडीए को 335 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि, इंडिया ब्लॉक के खाते में 166 सीटें जा सकतीं हैं. अन्य को 42 सीटें मिल सकती हैं. इनमें से बीजेपी अकेले दम पर 304 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस को 71 और अन्य के खाते में 168 सीटें आ सकतीं हैं.

2. नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू परिवार को बड़ी राहत, राबड़ी देवी, मीसा-हेमा को जमानत

नौकरी के बदले जमीन घोटाले (land in exchange for job scam) में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार को दिल्‍ली की अदालत से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्‍हें जमानत दे दी है. दिल्‍ली राउज एवेन्‍यू कोर्ट में लालू यादव की पत्‍नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए एक अन्‍य आरोपी हृदयानंद चौधरी को भी अंतरिम जमानत दे दी. कोर्ट शुक्रवार को मामले पर सुनवाई करते हुए इस चर्चित मामले में सभी की याचिका को स्‍वीकार करते हुए उन्‍हें अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर उनकी जमानत अर्जी स्‍वीकर की है. बता दें कि लैंड फॉर जॉब (Land for Job Scam) मामले को लेकर लालू यादव और उनके परिवार पर लगातार राजनीतिक हमले किए जाते रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेशी के लिए राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव, तीनों एक ही गाड़ी में सवार होकर पंडारा रोड स्थित आवास से निकली थीं.

3. रूस का बड़ा दाव, इस देश को सबक सिखाने के लिए भारत का किया रुख

रूस और इक्वाडोर (Russia and Ecuador) के रिश्ते में तनाव आ गया है. इसकी वजह इक्वाडोर का एक बड़ा फैसला है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इक्वाडोर की सरकार ने रूसी सैन्य हार्डवेयर को उच्च तकनीक वाले अमेरिकी हथियारों से बदलने का फैसला लिया है. यही बात मास्को को नागवार गुजर रही है. इक्वाडोर के इस फैसले के बाद रूसी सरकार ने भी अहम कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिसका फायदा भारत को मिल रहा है. इक्वाडोर के साथ आए तनावपूर्ण संबंधों के बाद रूस ने वहां से फल मंगाने बंद कर दिए हैं. इसमें विशेष रूप से केला, पपीता और अनानास जैसे फल शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत से केले और पपीते की पहले खेप रूस पहुंच भी गई है. दूसरा खेप फरवरी के अंत तक रवाना होने की उम्मीद जताई जा रही है. भारत से पहले तक रूस के लिए केला की आपूर्ति इक्वाडोर करता था. हालांकि, मौजूदा स्थितियों और भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण दोनों देशों के रिश्ते में कड़वाहट आई है. यही वजह है कि रूस ने इक्वाडोर से केला खरीदना बंद कर दिया है.

4. PM मोदी की जाति पर संग्राम: राहुल गांधी को नोटिस भेजेगा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग? कहा- माफी मांगें

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्म से ओबीसी (OBC) न होने वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. इसे लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (National Backward Classes Commission) राहुल गांधी को नोटिस (Notice) जारी करने पर विचार कर रहा है. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने बताया कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज का अपमान किया है. उन्होंने कहा, “हम राहुल गांधी को नोटिस भेजने के बारे में विचार रहे हैं. उन्हें मांफी मांगनी चाहिए. पीएम मोदी की जाति साल 1999 के पहले ओबीसी में रिजस्टर्ड थी.” कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा था कि पीएम मोदी एक ऐसे परिवार में पैदा हुए थे, जो सामान्य जाति में थे. उन्होंने गुरुवार (8 फरवरी) को दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म ओबीसी परिवार में नहीं हुआ है और वह खुद को ओबीसी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

5. PM मोदी के 10 साल के कार्यकाल में कितने लोगों को मिला भारत रत्न? देखें लिस्ट

भारत रत्न (Bharat Ratna) को देश के सर्वोच्च सम्मान (highest honor) के तौर पर जाना जाता है. इस साल पांच लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसमें वो राजनेता और वैज्ञानिक (Politician and scientist) शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लोकतंत्र का पर्चा (democracy card) बुलंद करने और देश की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित करने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार (9 फरवरी) को इस साल सम्मानित किए जाने वाले पांच लोगों में से तीन लोगों के नाम का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और मशहूर वैज्ञानिक व देश में हरित क्रांति के जनक डॉ. एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी के 10 साल का कार्यकाल इस साल समाप्त हो रहा है. उनके एक दशक के कार्यकाल में 10 महान शख्सियतों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. आइए एक लिस्ट के जरिए उनके नाम जानते हैं

6. BJP-TDP गठबंधन की अटकलों के बीच PM मोदी से मिले CM जगन रेड्डी, जानें क्या चर्चा हुई

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) से पहले भाजपा, कांग्रेस (BJP, Congress) समेत सभी दल अपनी-अपनी राजनीतिक तैयारियां करने में जुटे हुए हैं। खास बाच ये है कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच संभावना जताई जा रही है कि आंध्र प्रदेश में भाजपा, पवन कल्याण की पार्टी जन सेना और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि टीडीपी पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुकी है। इन सब संभावनाओं के बीच शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के सीएम और YSRCP के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग की है। विशेष श्रेणी का दर्जा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों में से एक है, जिसके जरिये जून 2014 में अलग तेलंगाना राज्य का गठन किया गया था। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच राज्य की लंबित योजनाओं पर चर्चा की गई है।

7. ‘मुझे जितने समन भेजे जाएंगे, दिल्ली में उतने ही स्कूल खोलूंगा’- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना उनकी सरकार (Goverment) का लक्ष्य है और जांच एजेंसियां (investigating agencies) जितनी संख्या में उन्हें समन भेजेंगी, वह उतनी ही संख्या में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल (School) खोलेंगे। मयूर विहार फेज-3 में एक सरकारी स्कूल भवन की आधारशिला रखने के बाद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ अपनी सारी जांच एजेंसियों को ऐसे लगा रखा है, जैसे कि वह देश के ‘सबसे बड़े आतंकवादी’ हों। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर एक मामले के सिलसिले में 17 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत में पेश होने को कहा गया है। केजरीवाल, कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए संघीय एजेंसी द्वारा उन्हें जारी पांच समन को टाल चुके हैं।

8. चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न, 5-5 प्वाइंट्स में जानें पूरा प्रोफाइल

लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) के अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। इस बीच, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central government) ने तीन शख्सियतों को भारत रत्न देने का ऐलान शुक्रवार को किया है। जिसमें पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन शामिल हैं। इतिहास के पन्नों को पलटे तों, चौधरी चरण सिंह देश के 5वें और नरसिम्हा राव 9वें प्रधानमंत्री थे। वहीं, कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन को हरित क्रांति का जनक कहा जाता है। इनका जन्म 23 दिसंबर 1902 में यूपी के मेरठ जिले के नूरपुर में जाट किसान परिवार में हुआ था। 1923 में ग्रेजुएशन किया। 1925 में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया। आगरा यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की। 1928 में वकालत शुरू की। 3 अप्रैल 1967 से 17 अप्रैल 1968 तक यूपी के सीएम रहे। दोबारा 19 फरवरी 1970 में सीएम बने। 1979 में वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री रहे। इस दौरान राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना की। 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक वे देश के प्रधानमंत्री रहे। 29 मई 1987 में निधन हो गया।

9. उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर, जानिए अब कैसे हैं हालात

उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani of Uttarakhand) में हुई हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हुई, जबकि 3 की हालत गंभीर है. इसकी पुष्टि खुद DGP अभिनव कुमार (DGP Abhinav Kumar) ने शुक्रवार को की. हल्द्वानी के ताजा हालातों पर जानकारी देते हुए DGP अभिनव कुमार ने बताया कि हिंसा में 3 FIR दर्ज की गई हैं. अब तक 3 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 20 की पहचान हुई है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 10 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स (paramilitary force) और 6 कंपनी PAC की तैनाती है. हिंसा में 100 पुलिसकर्मी समेत 139 लोग घायल हैं. DGP अभिनव कुमार ने बताया कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हिंसा की ये घटना हुई थी. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस, PAC और पैरामिलिट्री फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम हिंसाग्रस्त इलाकों पर हेलिकॉप्टर से निगरानी कर रही है. पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट है.

10. दलितों के मसीहा को भी मिलना चाहिए भारत रत्न…मायावती ने किसके लिए की ये बड़ी मांग

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Bahujan Samaj Party) और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने कांशीराम (Kanshiram) को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग (Demand to be honored with Bharat Ratna) की है। उन्होंने कहा कि कांशीराम के द्वारा दलितों के हितों के लिए किया गया संघर्ष किसी से कम नहीं है। उन्हें भी देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (Country’s highest civilian award) मिलना चाहिए। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार ने जिन भी हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया है, मैं उसका स्वागत करती हूं, लेकिन इस मामले में दलित हस्तियों का तिरस्कार और उनकी उपेक्षा करना ठीक नहीं है। सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।

Leave a Comment