8 मई की 10 बड़ी खबरें

1. गंभीर साइड इफेक्ट्स के बाद का बड़ा फैसला, वैक्सीन को बेचना और निर्माण करना हुआ बंद

कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine) लगाने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट्स(serious side effects) के आरोप झेल रही दिग्गज फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका (pharmaceutical company astrazeneca)ने सभी कोरोना वैक्सीन को मार्केट से वापस ले लिया है। इसमें भारत में बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर वापस ले रही है। पहले कंपनी ने वैक्सीन के दुष्प्रभावों को भी स्वीकारा था, हालांकि फार्मा दिग्गज का कहना है कि वैक्सीन को बाजार से किसी और कारण से हटाया जा रहा है। एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई कोरोना वैक्सीन भारत में कोविशील्ड के नाम से लगाई गई थी। अब कंपनी ने खुद से बनाई कोविड-19 वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर वापस ले लिया है। इससे पहले कंपनी ने अदालती दस्तावेजों में स्वीकार किया था कि उसके द्वारा बनाई कोरोना वैक्सीन लगने से खून के थक्के जमना जैसे गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, फार्मा दिग्गज ने कहा कि वैक्सीन को व्यावसायिक कारणों से बाजारों से हटाया जा रहा है। टेलीग्राफ ने मंगलवार को कंपनी के हवाले से कहा कि अब वैक्सीन का निर्माण या आपूर्ति नहीं की जा रही है।

2. मध्य प्रदेश के बैतूल में बड़ा हादसा, मतदानकर्मियों को ला रही बस में लगी भीषण आग; कर्मचारी बचे, मतदान सामग्री जली

देश में इन दिनों चुनाव का दौर है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के तीन चरण हो गए हैं। इस बीच बैतूल (Betul) जिले में एक बड़ी घटना घट गई। यहां छह लोकसभा चुनाव के मतदान केंद्रों (polling stations) से दल को लेकर बैतूल लौट रही बस (bus) में अचानक आग (fire) लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर से लपटों को देखा जा सकता था। बस में बैठे लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। चालक को जब दिखा कि बस से धूंआ उठ रहा है तो उसने बस को रोक लिया था। इसी दौरान बस के गियर बॉक्स में आग लग गई। घटना बैतूल जिले के मुलताई विकासखंड में आने वाले ग्राम गौला के पास मंगलवार रात करीब 11.30 बजे हुई। बस में छह मतदान केंद्रों से मतदान दल मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर लौट रहे थे।

3. कांग्रेस ने बदली रणनीति; अब सिर्फ खरगे-प्रियंका करेंगे प्रचार, राहुल रायबरेली को देंगे पूरा समय

महाराष्ट्र (Maharashtra)में पिछले दो चरणों में शेष 24 सीटों में से कांग्रेस (Congress)केवल छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसलिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi)के महाराष्ट्र में प्रचार (campaign in maharashtra)करने की संभावना (Possibility)नहीं के बरारबर है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए रैलियां करेंगी। 13 मई को होने वाले चौथे चरण में कांग्रेस पुणे, जालना और नंदुरबार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राहुल गांधी पहले ही पुणे में एक रैली कर चुके हैं। प्रियंका गांधी 10 मई को नंदुरबार में प्रचार करेंगी। पांचवें चरण में पार्टी उत्तर महाराष्ट्र की धुले और मुंबई की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यहां प्रचार के लिए पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे 15 मई को एक 0रैली कर सकते हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां 20 मई को चुनाव होगा। वह वहां और देश के अन्य हिस्सों में भी प्रचार करेंगे। हमारे यहां कई नेता प्रचार कर रहे हैं, जिनमें खरगे और प्रियंका भी शामिल हैं।”

4. तीसरे फेज में वोटिंग बढ़ने भाजपा ने बदला प्‍लान, PM मोदी और तेज करेंगे प्रचार

लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) में पहले दो चरणों के मुकाबले तीसरे चरण (third stage)में मतदान प्रतिशत(voting percentage) बढ़ने से आने वाले चरणों के लिए ज्यादा मतदान की उम्मीदें(voting expectations) बंधी हैं। भाजपा ने भी इस चरण के मतदान को अपने लिए बेहतर माना है और अगले दो दिन में वह अपनी बूथ स्तरीय रिपोर्ट की भी समीक्षा कर लेगी। इसके बाद आने वाले बाकी चार चरणों की रणनीति पर काम किया जाएगा। हालांकि भाजपा नेताओं का दावा है कि अभी तक उसकी रणनीति के अनुसार ही चुनाव आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि 93 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण के लिए हुई वोटिंग में मतदान 64.5% तक पहुंच गया। 2019 में यह 66% था। पहले दो चरणों की तरह, तीसरे दौर में भी 2019 की तुलना में कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया, लेकिन अंतर काफी कम हो गया है। चुनाव आयोग के वोटर ऐप पर रात 11.45 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, इस चरण में असम में 81.7% के साथ सबसे अधिक मतदान हुआ। सबसे कम उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हुआ, जहां 2019 में 60% के मुकाबले 57.3% मतदान हुआ। बिहार में 58.2% और गुजरात में 59.2% वोटिंग हुई है।

5. झारखंड में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, 7 की मौत; IMD का अभी चार दिनों का अलर्ट

झारखंड (Jharkhand)में मंगलवार शाम अचानक मौसम बदल (weather change)गया। इस दौरान आंधी के साथ बारिश(Rain) हुई। कई जगह ओले भी गिरे और वज्रपात (falls and thunderbolts)हुआ। आंधी-बारिश (storm and rain)और ओलावृष्टि (hailstorm)से कई इलाकों में जमकर तबाही मची। पेड़ गिरने और वज्रपात से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जनभर घायल हैं। रांची, पलामू और धनबाद में दो-दो की मौत हुई जबकि कोडरमा में एक की जान गई। मौसम विभाग ने राज्य में अगले चार दिनों तक तेज हवा और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार रांची के टाटीसिलवे में आंधी-पानी से एक पेड़ गिर गया। इसमें एक युवक और एक छात्रा की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मृतक सोनू साहू गोंदलीपोखर बेड़वारी का निवासी था। वहीं छात्रा ज्योति साहिबगंज की निवासी थी। घायलों में उदित मरांडी (साहिबगंज), आशा मुर्मू (गोड्डा) और झुनकी देवी (हेसल अनगड़ा) शामिल हैं। उधर, पलामू के मोहम्मदगंज में भी एक किशोर और एक बच्ची की मौत हो गई।

6. Varanasi: PM मोदी इस दिन दाखिल कर सकते हैं नामांकन, एक दिन पहले करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में रोड शो (Road show) करेंगे. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. वाराणसी लोकसभा प्रबंध समिति (Varanasi Lok Sabha Management Committee) ने बैठक करके रोड शो के रूट और तैयारी पर चर्चा की. प्रधानमंत्री के रोड शो का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 14 मई को नामांकन दाखिल (filed nomination 14 May) कर सकते हैं. इसी दिन गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) का शुभ संयोग (Auspicious coincidence) भी है। पीएम का रोड शो 13 मई की शाम को होगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. रोड शो को भव्य बनाने के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दी जाएगी. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर मंगलवार को लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसमें रोड शो के रूट पर चर्चा की गई. साथ ही अलग-अलग सामाजिक संगठनों की भागीदारी पर भी चर्चा की गई. 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले रोड शो किया था. संगठन इस बात को तय करना चाहता है कि इस बार का रोड शो पहले से ज़्यादा भव्य होगा. पीएम लंका स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके रोड शो शुरू करेंगे. उसके बाद अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएंगे।

7. PM मोदी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- अंबानी-अडानी पर चुप क्यों हो गए…कुछ तो गड़बड़ है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की घोषणा के बाद से कांग्रेस (Congress) नेता अंबानी-अडानी (Ambani-Adani) पर चुप क्यों हो गए हैं। पांच साल तक कांग्रेस के शहजादे एक ही राग अलापते रहे। जब उनका राफेल मुद्दा शांत हो गया तो उन्होंने नया राग छेड़ दिया। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति। धीरे-धीरे उन्होंने अंबानी-अडानी कहना शुरू कर दिया। लेकिन जब से चुनाव की घोषणा हुई है उन्होंने अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया।

8. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा, पार्टी ने स्वीकारा इस्तीफा

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच विवादित बयानबाजी कर घिरे कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा (Resignation from the post of President of Indian Overseas Congress) दे दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसकी जानकारी खुद पार्टी के नेता जयराम रमेश (Party leader Jairam Ramesh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.” दरअसल, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की रंगभेद के जरिए विवादित रूप से तुलना करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पित्रोदा पूर्वी भारत के लोगों की तुलना चीनी और दक्षिण भारत के लोगों की तुलना अफ्रीकी लोगों से करते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस निशाने पर है. हालांकि पार्टी ने पित्रौदा के बयान से किनारा कर लिया है.

9. PM को चुनौती देती हूं, मेरे भाई से…प्रधानमंत्री मोदी पर बरसीं प्रियंका गांधी, जानिए क्या-क्या कहा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) इन दिनों लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार (Congress party propaganda) में जुटी हैं. अपने अक्रामक अंदाज में प्रियंका गांधी बीजेपी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर तीखे वार कर रही हैं. कांग्रेस समर्थक चाहते थे कि प्रियंका इस बार रायबरेली या अमेठी से चुनाव लड़ें लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और पार्टी के प्रचार में जुट गईं. जब प्रियंका गांधी से चुनाव न लड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ नहीं रहीं बल्कि चुनाव लड़वा रही हैं. इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि वो भगवान को मानती हैं लेकिन वोट के लिए उनके नाम का इस्तेमाल नहीं करतीं. उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

10. मध्यप्रदेश की इस सीट पर दोबारा होगी वोटिंग, EC ने लिया फैसला

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Third phase of Lok Sabha elections) में मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग (Voting on 9 Lok Sabha seats of Madhya Pradesh) हुई थी, लेकिन प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट (Betul Lok Sabha seat) के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को दोबारा से वोटिंग होगी. यह सभी मतदान केंद्र बैतूल लोकसभा क्षेत्र में आने वाले मुलताई विधानसभा सीट में आते हैं, जहां री पोलिंग के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र जारी कर दिया है. दरअसल, 7 मई को वोटिंग की प्रक्रिया पूरी खत्म कराने के बाद मतदान दल जब वापस बैतूल लौट रहा था, तभी अचानक से बस में आग लग गई थी. यह घटना साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास रात में 11 बजे के आसपास हुई थी. मतदानकर्मी खिड़कियां तोड़कर बस से बाहर निकले थे. जबकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पहुंची और आग बुझाई, लेकिन इस घटना में बस में रखी 4 ईवीएम मशीनें जल गई थी.

Leave a Comment