31 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन बना उग्र, इस्तीफा देने को तैयार सांसद और विधायक, जाने क्‍या है स्थिति

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मराठा आंदोलन (Maratha movement) बेहद उग्र हो गया है। सोमवार को भीड़ ने पूर्व मंत्री और दो विधायकों के आवास और कार्यालय में आगजनी की। इसके बाद बीड़ जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है और संवेदनशील जगहों पर कर्फ्यू (curfew) लगाने का आदेश दिया है। बीड़ में सोमवार को एनसीपी के दो विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की गई और वाहनों को आग के हवाले कर दिया या। इसके अलावा शिवसेना (UBT) नेता और पूर्व मंत्री के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार गुट के विधायक संदीप क्षीरसागर के घर में आग लगा दी और वाहनं का आग लगा दी। पुलिस का कहना है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल के इस्तीफे के ऐलान के बाद कई नेता अपना इस्तीफा सौंपने को तैयार हैं। उनका कहना है कि अगर सरकार जल्द ही मराठा आरक्षण का ऐलान नहीं करती है तो वे इस्तीफा दे देंगे। इसमें कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना के विधायक शामिल हैं।

 

2. मुश्किल में आए केजरीवाल, शराब घोटाले मामले में ED ने भेजा समन, 2 नवंबर को होगी पूछताछ

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (Central Investigation Agency ED) ने दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले (liquor scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को समन भेजा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दो नवंबर को पेश होने को कहा है। ईडी का यह कदम ऐसे वक्त में सामने आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत की अपीलें यह कहते हुए खारिज कर दी हैं कि मामले में अस्थायी तौर पर 338 करोड़ रुपये की रकम के हस्तांतरण की पुष्टि हुई है।आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केजरीवाल को ईडी की ओर से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत समन जारी किया गया है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी की ओर से केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का बयान दर्ज किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को दो नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

 

3. मुकेश अंबानी को तीसरी बार मिली धमकी; मांगी 400 करोड़ की रंगदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) को बीते कुछ ही दिनों में तीन बार धमकी मिल चुकी है। गौर करने वाली बात यह है कि एक ही ईमेल से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। पहले ईमेल में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से 20 करोड़ रुपये की मांग की गई। इसके बाद यह रकम बढ़ाकर 200 करोड़ कर दी गई। तीसरी बार 400 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि पहले दो ईमेल का अंबानी ने जवाब नहीं दिया इसलिए अब उन्हें 400 करोड़ रुपये देने होंगे। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की आधिकारिक आईडी पर आए ईमेल में लिखा है, ‘तुम्हारी सुरक्षा कितनी भी चाक चौबंद हो, हमारा एस स्नाइपर ही तुम्हारी जान ले सकता है। इस बार 400 करोड़ और पुलिस मेरा ना पता लगा सकती है और ना ही गिरफ्तार कर सकती है।’ इन धमकियों की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अंबानी के दक्षिणी मुंबई के आवास एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी है।

 

 

4. PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। सरदार पटेल की जयंती के मौके पर मंगलवार सुबह ही वे केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे। यहां उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी इस दौरान रैंप से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बराबर गए और वहां से सरदार पटेल को फूल चढ़ाए। इसके बाद पीएम ने एकता नगर में इकट्ठा हुए लोगों को भी संबोधित किया। पीएम ने केवड़िया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मन के अनेक है, लेकिन माला एक है। तन अनेक है, लेकिन मन एक है। जैसे 15 अगस्त हमारी स्वतंत्रता के उत्सव का, 26 जनवरी हमारे गणतंत्र के जयघोष का दिवस है, उसी तरह 31 अक्टूबर का ये दिन देश के कोने-कोने में राष्ट्रीयता के संचार का पर्व बन गया है। 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर होने वाला आयोजन, 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्यपथ पर परेड और 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सानिध्य में मां नर्मदा के तट पर राष्ट्रीय एकता दिवस का ये मुख्य कार्यक्रम राष्ट्र उत्थान की त्रिशक्ति बन गए हैं।

 

5. सब कागजों में है, जमीन पर कुछ नहीं; दिल्ली में वायु प्रदूषण पर बिफरा सुप्रीम कोर्ट, 5 राज्यों को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई. तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सब कुछ सिर्फ कागजों में हो रहा है. जमीनी हकीकत कुछ और है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब में बड़ी संख्या में पराली जलाई जा रही है. न्यायालय ने पंजाब, यूपी, हरियाणा और राजस्थान को एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. पूछा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्या कदम उठाए गए? सुनवाई के दौरान एयर क्वालिटी मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक हलफनामा देकर कहा कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट, अथॉरिटी की दलील से संतुष्ट नहीं हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने कहा वायु प्रदूषण की समस्या हर साल हमारे सामने आती है लेकिन AQI में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है. सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने की घटना सामने आई है. केंद्र सरकार ने दलील दी कि प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन आज प्रदूषण खराब स्तिथि में हैं. केंद्र सरकार ने कहा कि प्रदूषण की स्तिथि को लेकर एक रिपोर्ट दाखिल की गई है, जिसमें बीते 3 साल और आज के मौजूदा हालात के बारे में बताया गया है. साथ ही प्रदूषण के कारकों के बारे में बताया गया है.

 

6. आजम खान को 100 रुपये में मिली थी 100 करोड़ की जमीन, योगी सरकार ने एक झटके में छीनी

योगी सरकार (yogi government) ने जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता आजम खान को बड़ा झटका दिया है. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी को दी गई जमीन छीन ली है. सपा सरकार के दौरान आजम ने रामपुर के मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन समेत पूरा कैंपस 99 साल की लीज पर मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को दिलाया था. करीब 100 करोड़ रुपये की इस 3825 वर्ग मीटर संपत्ति के लिए मात्र 100 रुपये सालाना किराया तय किया गया था. इसके लिए आजम खान ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ एक करार भी किया था, लेकिन अब सरकार ने इसी करार की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए लीज कैंसिल की है. मंगलवार की सुबह 11 बजे लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न विभागों से आए करीब दर्जन भर प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से इस जमीन का प्रस्ताव भी शामिल था. सरकार ने इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए एक झटके में जमीन वापस वापस लेने का फैसला किया है.

 

 

7. जासूसी विवाद पर बोला एपल, ‘हमें खुद नहीं पता कैसे जारी हुई चेतावनी, हो सकता है फॉल्स अलॉर्म’

विपक्षी सांसदों (opposition MPs) के फोन की जासूसी किए जाने के आरोपों पर एपल ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, हमें यह नहीं पता है कि यह चेतावनी कैसे जारी हुई है, हो सकता है कि ये एक फॉल्स अलार्म हो.’ आज यानी मंगलवार (31 अक्टूबर 2023) को जब इस मामले पर विवाद बढ़ गया तो उन्होंने कहा, एपल इस अलर्ट की जिम्मेदारी किसी विशेष एजेंसी या सरकार समर्थित हैकर्स को नहीं देता है. एपल ने कहा, ‘सरकार जिन हैकर्स को समर्थन देती है उनके पास बहुत ही विशेष टेक्नॉलजी और फाइनेंसियल बैकिंग होती है और वह हर बार बहुत ही विशेष तरीके से अपने काम को अंजाम देते हैं. ऐसे हमलों से खुद को बचाने के लिए हमें कई खुफिया संकेतों पर निर्भर रहना पड़ता है. यह संकेत कई बार अपूर्ण होते हैं. ऐसे में हमारे द्वारा भेजे गए अलर्ट फॉल्स भी हो सकते हैं. ऐसा करके हम भविष्य में आने वाली ऐसी चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं. इस बार हमारे द्वारा यह अलर्ट क्यों भेजा गया है इसके बारे में हम पता लगा रहे हैं.’

 

8. Apple आईफोन हैकिंग मामले में अश्विनी वैष्णव बोले- ‘जांच के दिए आदेश, 150 देशों में दिया गया है अलर्ट’

एपल आईफोन हैकिंग (iPhone hacking) के विपक्ष के दावों को केंद्र सरकार ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को सिरे से खारिज कर दिया. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव (Union IT Minister Ashwin Vaishnav) ने साथ ही कहा कि आरोपों की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. अश्विन वैष्णव ने कहा कि कुछ साथियों ने Apple अलर्ट के बारे में संदेश दिए हैं, ऐसे में हम मामले की तह तक जाएंगे. उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा, ”कुछ हमारे आलोचक हैं जो झूठे आरोप हमेशा लगाते रहते हैं. ये देश की प्रगति नहीं चाहते. एपल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की है. एपल ने अनुमान के आधार पर मैसेज भेजा है. एपल ने अपना स्पष्टीकरण जारी कर दिया है.” कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की महुआ मोइत्रा और आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को दावा किया कि उन्हें एपल से एक चेतावनी मिली है.

 

 

9. राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘जितनी टैपिंग करनी है कर लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर जासूसी का आरोप लगाते हुए मगंलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर बरसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है। राहुल गांधी ने फोन निर्माता कंपनी Apple की तरफ से आए एक ईमेल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस बात से कतई फर्क नहीं पड़ता कि उनके फोन की टैपिंग हो रही है। केंद्र सरकार पर बरसते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है। जैसे ही हम अडानी पर जाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI आते हैं। अभी नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं।’ राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में Apple की तरफ से आए ईमेल की प्रिंटेड कॉपी दिखाते हुए कहा, ‘पूरे विपक्ष के खिलाफ Apple का नोटिस आया है। पूरे विपक्ष के खिलाफ Apple का नोटिस आता है। यह मेरे कार्यालय में सभी लोगों को मिला है। कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है। यह सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में शामिल हैं। आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं, आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आती है तब ये लोग इस देश का धन ले जाते हैं। यह नोटिस वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, सुप्रिया, प्रियंका चतुर्वेदी, महुआ मोइत्रा, राघव चड्ढा, इन सबको मिला है। ये सब अडानी के खिलाफ आवाज उठाते हैं। पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर अडानी को दे दिया। जितनी टैपिंग करनी है, कर लो। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’

 

10. ‘2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होगी’, दिल्ली की मंत्री आतिशी का बड़ा दावा

ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money laundering case related to excise policy) में पूछताछ के लिए 2 नवंबर को तलब किया है। इसी मुद्दे पर मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी ने कहा, ‘केजरीवाल जी को ED ने 2 नवंबर का नोटिस भेजा है। हर जगह से खबर है कि केजरीवाल जी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। BJP और PM मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं।’ आतिशी ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे डरते हैं। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जी ही PM मोदी के जीत के रथ को रोक सकते हैं। MCD के चुनाव में भी बीजेपी ने हर हथकंडा अपनाया लेकिन दिल्ली की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया। सभी शीर्ष नेताओं को जेल में डालने का मतलब है कि ये AAP को खत्म करना चाहते हैं। केजरीवाल के बाद अगला नंबर हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, पिनराई विजयन और एमके स्टालिन का आएगा। जो इनको चुनाव हरा सकते हैं उन्हें ये जेल में डाल देंगे ताकि चुनौती न रहे’.

Leave a Comment