9 विधानसभा में 11 मशीनें और वीवीपैट खराब

  • सुबह साढे 6 बजे मॉकपोल के बाद सात बजे से शुरू हो गया सभी बूथों पर मतदान

इंदौर (Indore)। मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही सबसे पहले प्रशासन द्वारा सुबह साढ़े 5 बजे से ही मॉकपोल कराया गया, लेकिन जैसे ही मशीन शुरू की गई तो कई विधानसभा में कंट्रोल यूनिट नहीं चली तो कई जगह पर बैलेट यूनिट खराब मिली। तत्काल प्रभाव से मशीन बदली गईं और उन्हें स्ट्रांग रूम में रिजर्व में रखी मशीनों से रिप्लेस किया गया। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 11 बैलेट मशीन, 7 कंट्रोल यूनिट और 7 वीवीपैट पोल के दौरान ही नहीं चल सकींं। प्रशासन ने रिजर्व में रखी मशीनों से इन मशीनों को रिप्लेस कराया और उसके बाद मॉकपोल हो सका।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच नंबर विधानसभा में दो बैलेट यूनिट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों में गफलत हुई और वे मशीन खराब कर बैठे। अधिकारियों के अनुसार पहले ही सभी यूनिटों को परीक्षण कर रखा गया था, लेकिन कई मतदान दलों की हड़बड़ाहट और डर की भावना के कारण मशीन खराब हुई। सुबह 5 से ही कलेक्टर इलैया राजा टी मैदान में नजर आ रहे थे। उन्होंने मतदान केंद्रों का दौरा किया, वहीं स्ट्रांग रूम में भी व्यवस्था का जायजा लेते रहे। वे हर पल की अपडेट के साथ में कई केंद्रों पर भी खुद पहुंचे।

Leave a Comment