29 देशों में इस साल अब तक 115 मीडिया कर्मचारी मारे गए


जेनेवा । इस साल (This Year) जनवरी से अब तक (Since January so far) 29 देशों में (In 29 Countries) 115 मीडिया कर्मचारी मारे गए (115 Media Workers Killed) । सबसे ज्यादा मौतें (Most Deaths) यूक्रेन और मेक्सिको में (In Ukraine and Mexico) हुई हैं (Have Happened)। यह जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, लैटिन अमेरिका में 39, यूरोप में 37, एशिया में 30, अफ्रीका में 7 और नॉर्थ अमेरिका में 2 पत्रकारों की मौत हुई है। रिपोर्ट की मानें तो, 1992 से 1999 तक पूर्व यूगोस्लाविया में युद्धों के बाद से यूरोप ने पत्रकारों की सुरक्षा में सबसे खराब गिरावट का अनुभव किया है।

24 फरवरी को उक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से अब तक कम से कम 34 पत्रकार मारे गए हैं। मेक्सिको दूसरे स्थान पर है। वहां 17 पत्रकारों की मौत हुई है। इसी तरह से अलग अलग देशो में पत्रकारों को मारा गया। पीईसी के आकंड़ो के अनुसार, 2013 से 2022 तक 1,135 पत्रकार मारे गए, जिससे साबित होता है कि 113 हर साल और 2.2 हर सप्ताह मारे जाते हैं।

Leave a Comment