10 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन, 15 सितम्बर से प्रशिक्षित शिक्षक देंगे शिक्षा
सरकारी नौकरी के लिए मिलेगा प्रशिक्षण
इंदौर। 12वीं पास दिव्यांगों को मुफ्त में जहां सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, वहीं पीएससी (PSC) जैसे परीक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थानों में ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी। 10 सितम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। 15 सितम्बर से कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कराई जाएगी।
दिव्यांगों को ट्राईसिकल, दोपहिया वाहन, व्हीलचेयर, आवास के साथ-साथ अब रोजगार के लिए भी तैयार किया जाएगा। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए मदद के साथ-साथ प्रशिक्षण की भी तैयारी की है। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग 12वीं पास दिव्यांगों को सरकारी नौकरी के लिए तैयार करेगा। दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित व अस्थिबाधित ऐसे छात्र, जो 12वीं पास है ं और बैंकिंग, रेलवे, एलआईसी, पीएससी फ्री, एमएसटी आदि क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने गूगल फार्म लिंक जारी की है। इसके माध्यम से दिव्यांग आवेदन कर सकते हैं। 15 सितम्बर से विभिन्न संस्थानों के शिक्षक पढ़ाई कराऐगे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved